Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
In Pic: पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए बेताब लोग दिखे, रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, देखें तस्वीरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कानपुर में रोड शो किया. उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और कानपुर और कानपुर देहात के प्रत्याशी मोदी के साथ रथ पर सवार थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरोड शो के दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूद्वारे में मत्था टेककर आशीर्वाद लिया है. पीएम मोदी के रोड शो में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए. साथ ही पीएम मोदी की एक झलक पाने लिए लोग बेताब दिखाई दिए.
प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो शुरू हुआ तो पहला पड़ाव गुमटी गुरुद्वारा रहा. इस दौरान गुरुद्वारे के ठीक सामने मंच पर डमरू नाद के जरिए से पीएम मोदी का भव्य स्वागत आरती के साथ किया गया.
वैदिक मंत्र स्वस्तिवाचन, संख ध्वनि, गंगा आरती के माध्यम से अध्यक्ष आचार्य कालीचरण दीक्षित व उनके साथ आये बटुकों ने किया. प्रधानमंत्री मोदी के हाथ जोड़ते ही भीड़ ने जयकारा लगाया. जय श्रीराम, मोदी है तो मुमकिन है.
रोड शो के दौरान हजारों हाथों में मोबाइल के फ्लैश चमकने लगे. पीएम मोदी ने भले ही संबोधित न किया हो, लेकिन उनकी भाव भंगिमा काफी कुछ बायां कर रही थी.
पीएम मोदी ने हाथ जोड़कर अभिवादन किया और हाथ में कमल का चुनाव चिह्न लहराकर कानपुर प्रत्याशी रमेश अवस्थी और कानपुर देहात के प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले के लिए समर्थन भी मांगा. सड़क के दोनों तरफ भारी भीड़ जुटी थी.
रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्लॉक नंबर 34 में सिंधी समाज के लोगों को डांडिया बजाते हुए आयो लाल झूलेलाल कहते देख चंद सेकंड के लिए अपना काफिला रुकवाया. इस पल को मोबाइल में सहेजने के लिए भीड़ बेताब रही. भीड़ को अपने ही अंदाज में देखते हुए प्रधानमंत्री आगे बढ़ते चले गए.
रोड शो के दौरान जगह-जगह संस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. इस दौरान छात्र छात्राएं विभिन्न प्रकार की झांकियों में नजर आए. पीएम के रोड शो को लेकर सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद नजर आई. इस दौरान भारी वाहनों के प्रवेश को रोका गया और कई रूट डायवर्ट किए गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -