In Pics: कैसा है दुनिया का सबसे बड़ा मेडिटेशन सेंटर? PM मोदी ने किया स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन
वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे का आज दूसरा दिन है. सोमवार की सुबह उन्होंने चौबेपुर इलाके के उमरहा में बने स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीएम मोदी का काफिला 10 बजे निर्धारित कार्यक्रम के लिए पहुंच गया था. स्वर्वेद महामंदिर पहुंचने पर पीएम मोदी का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया.
उन्होंने सभी का अभिवादन स्वीकार किया. 200 एकड़ में फैले स्वर्वेद महामंदिर को दुनिया का सबसे बड़ा मेडिटेशन केंद्र बता जा रहा है.
स्वर्वेद महामंदिर को बनाने में 20 वर्ष लग गए थे. प्रांगण में 20,000 से अधिक लोगों की क्षमता योग करने की है. मकराना मार्बल से बने महामंदिर की चर्चा हर तरफ हो रही है.
स्वर्वेद महामंदिर प्राचीन दर्शन, आध्यात्मिकता और आधुनिक वास्तुकला का संगम माना जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्वर्वेद महामंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होना मेरे लिए गर्व की बात है.
सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विरासत और विकास की पटरी पर आज भारत तेज गति से आगे बढ़ रहा है. सांस्कृतिक पहचान को सम्मान देने से एकजुटता का भाव मजबूत होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -