Asad Ahmed Encounter: असद अहमद की कब्र तैयार, शव लेने झांसी नहीं पहुंचा परिवार, पुलिस को अभी भी इंतजार
Asad Ahmed Encounter: अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बेटे असद अहमद (Asad Ahmed) के यूपी एसटीएफ (UPSTF) के एनकाउंटर (Encounter) में मारे जाने के बाद उस उसकी कब्र खुदनी शुरू हो गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअतीक के बेटे असद अहमद को प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा. जिसके बाद इस कब्रिस्तान में असद की कब्र खोदी जा रही है.
प्रयागराज के इसी कसारी मसारी कब्रिस्तान में अतीक अहमद के पिता हाजी फिरोज अहमद और मां की भी कब्र है.
असद अहमद को इन दोनों की कब्र के पास ही दफनाया जाएगा. आज सुबह से ही उसके कब्र खोदने का काम शुरू हो गया था.
असद अहमद की कब्र 6.5 फीट लंबी और 4 फीट गहरी खोदी जा रही है. इसे खोदने में 4-5 घंटे के समय लगेगा.
असद की कब्र खोदने वाले जानू खान ने बताया कि उन्होंने अतीक अहमद के पिता की कब्र भी खोदी थी, जबकि उसकी मां की कब्र जानू खान के पिता ने खोदी थी.
असद अहमद का शव पहले उसके नाना हारुन और मौसा डॉ उस्मान लेने के लिए झांसी जा रहे थे, लेकिन खबरों के मुताबिक पुलिस की कार्रवाई से डर कर वो रास्ते में ही रुक गए हैं.
प्रयागराज पुलिस अब खुद झांसी से असद अहमद के शव को यहां तक लाएगी, जिसके बाद शव को उसके रिश्तेदारों को सुपुर्द कर दिया जाएगा.
खबरों के मुताबिक असद को आज रात को कसारी मसारी कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा. पुलिस ने भरोसा दिया है कि असद के जनाजे में शामिल होने वालों को परेशान नहीं किया
खबरों के मुताबिक अतीक की पत्नी शाइस्ता अपने बेटे का आखिरी बार चेहरा देखना चाहती है. इसलिए वो आज सरेंडर भी कर सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -