आस्था के महासमागम महाकुंभ के दूसरे दिन 3.50 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, आसमान से हुई पुष्प वर्षा
प्रयागराज में कड़ाके की ठंडक में बड़ी संख्या में लोग पवित्र स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. महाकुंभ के दूसरे दिन लगभग लगभग तीन करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं और साधु संतों ने आस्था की डुबकी लगाई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमकर संक्रांति के मौके पर तीर्थराज महाकुंभ के प्रथम 'अमृत स्नान' पर सभी अखाड़ों के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु पवित्र गंगा, यमुना और सरस्वती की त्रिवेणी में डुबकी लगा रहे हैं.
आस्था के अद्भुत महासमागम में प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया गया. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
जिसमें देखा जा सकता है कि मां गंगा, यमुना और सरस्वती की त्रिवेणी पर बड़ी संख्या साधु संत और देश विदेश से आए भक्त अमृत स्नान कर रहे हैं और आस्था की डबुकी लगाकर अपने पापों का प्रायश्चित कर रहे हैं और पुण्य हासिल कर रहे हैं.
इसको लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर संदेश जारी किया. इस संदेश में सीए योगी ने लिखा, आस्था, समता और एकता के महासमागम 'महाकुंभ-2025, प्रयागराज' में पावन 'मकर संक्रांति' के शुभ अवसर पर पवित्र संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगाने वाले सभी पूज्य संतगणों, कल्पवासियों व श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संदेश में आगे कहा, प्रथम अमृत स्नान पर्व पर आज 3.50 करोड़ से अधिक संतों श्रद्धालुओं ने अविरल-निर्मल त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया. उन्होंने आगे लिखा, पुण्य फलें, महाकुम्भ चलें.
सीएम योगी ने आगे लिखा, प्रथम अमृत स्नान पर्व के सकुशल संपन्न होने पर सनातन धर्म के आधार सभी पूज्य अखाड़ों, महाकुंभ मेला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वच्छताकर्मियों, स्वयंसेवी संगठनों एवं धार्मिक संस्थाओं, नाविकों और महाकुंभ से जुड़े केंद्र व प्रदेश सरकार के सभी विभागों को हृदय से साधुवाद और प्रदेश वासियों को बधाई.
बता दें, महाकुंभ का भव्य, नव्य और दिव्य समागम 13 जनवरी से प्रयागराज में शुरू हो गया है. महाकुंभ के पहले पवित्र गंगा, यमुना और सरस्वती की त्रिवेणी पर करोड़ों श्रद्धालुओं ने स्नान किया और आज दूसरे दिन भी प्रयागराज के घाटों पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. यह अगले माह 26 फरवरी तक चलेगा. इस बार महाकुंभ में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -