Prayagraj Magh Mela: माघ मेले में पहली बार टेंट सिटी बसाएगी यूपी सरकार, फाइव स्टार होटल जैसी होंगी सुविधाएं
Prayagraj News: संगम नगरी प्रयागराज में कल से माघ मेले की शुरुआत हो रही है. योगी सरकार इस बार के माघ मेले में साल 2025 में प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ के रिहर्सल के तौर पर तैयारियां कर रही है. इसी के मद्देनजर मेले में इस बार कई प्रयोग किए जा रहे हैं. तमाम व्यवस्थाओं को पहली बार मुहैया कराया जा रहा है. इसी कड़ी में इस बार के माघ मेले में टेंट सिटी भी बसाई जा रही है. यह पहला मौका है जब माघ मेले में टेंट सिटी बसाई जा रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटेंट सिटी को मेला क्षेत्र में अरैल इलाके में बसाया जा रहा है. इस बार प्रयोग के तौर पर सिर्फ बीस टेंट ही लगाए जा रहे हैं. माघ मेला अधिकारी अरविंद सिंह चौहान के मुताबिक टेंट सिटी में फाइव स्टार होटल की तरह रहने-खाने और दूसरी सुविधाएं होंगी. अभी इसका किराया निर्धारित नहीं किया गया है. 14 जनवरी को मकर संक्रांति से पहले जब टेंट सिटी बनकर तैयार हो जाएगी, तभी इसका किराया तय किया जाएगा. उनके मुताबिक किराया बहुत ज्यादा नहीं होगा, क्योंकि यह व्यवसायिक नहीं बल्कि आस्था से जुड़ा हुआ मेला है.
टेंट सिटी में श्रद्धालुओं की आस्था का पूरा ख्याल रखा जाएगा. इसी वजह से इसे गंगा के ठीक किनारे बनाया जा रहा है. यहां रोजाना शाम को मां गंगा की भव्य आरती होगी. इसके साथ ही धर्म और अध्यात्म के साथ ही मेला क्षेत्र के बारे में जानकारी देने के लिए सुविधा केंद्र भी बनाया जाएगा. यहां सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे.
प्रयागराज में इससे पहले 2019 के कुंभ मेले में टेंट सिटी बसाई गई थी.उस वक्त टेंट सिटी में बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी और औद्योगिक घरानों से जुड़े हुए लोग यहां ठहरे थे.कुंभ मेले में बसाई गई टेंट सिटी में एक बार आग लगने की भी घटना हुई थी, जिसमें तत्कालीन गवर्नर लालजी टंडन बाल बल बच गए थे.
इस घटना के मद्देनजर प्रशासन यहां पर इस बार सभी एहतियाती कदम उठा रहा है. अफसरों का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा. टेंट सिटी में आरक्षण के जरिए पहले से टेंट बुक कराए जा सकेंगे. यह पहला मौका है जब माघ मेले में टेंट सिटी बसाई जा रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -