IN Pics: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, देखें तस्वीर
वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 45वें दीक्षांत समारोह में आज देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंची.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइससे पहले वाराणसी एयरपोर्ट पर उनका उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्वागत किया.
वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 15 मेधावियों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मेडल प्रदान किया.
इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि - आप सभी भाग्यशाली हैं कि काशी में आपको अध्ययन करने का अवसर मिल रहा है. काशी का अभिप्राय सदैव प्रकाशमान रहने और सदैव प्रकाशित रखने से है.ज्ञान को पूरे विश्व में प्रकाशित करना काशी की प्रमुख पहचान है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि काशी निरंतर अस्तित्व में रहने वाली विश्व की प्राचीन नगरी है. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के विद्यार्थी स्वतंत्रता संग्राम के हमारे राष्ट्रीय आदर्श के ध्वजवाहक हैं. यह शिक्षण संस्थान अपने स्थापना काल से ही मातृभाषा के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध रहा है.
राष्ट्रपति ने कहा कि वाराणसी प्राचीन काल से ही भारतीय ज्ञान परंपरा का केंद्र रहा है.
उन्होंने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रों और शिक्षकों से ज्ञान के केंद्र की परंपरा को बनाए रखते हुए अपने संस्थान के गौरव को समृद्ध करते रहने का आग्रह किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -