गोरखपुर के मिनी जुहू चौपाटी 'रामगढ़ ताल' में खास पल साक्षी बने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, लाइट एंड साउंड शो में दिखा अध्यात्म का नजारा
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गोरखपुर के मिनी जुहू चौपाटी कहे जाने वाले रामगढ़ताल के अलौकिक नजारे के साक्षी बने. इस अवसर पर उन्होंने परिवार के साथ लाइट एंड साउंड शो में आध्यात्म का नजारा भी देखा. रामगढ़ताल के बीच में लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से दिख रही अलौकिक छटा से वहां मौजूद गणमान्य मंत्रमुग्ध हो गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगुरु गोरक्षनाथ की तपोभूमि गोरखपुर और महान समाज सुधारक संत कबीर की साधना स्थली मगहर के लिए दो दिवसीय दौरे पर पधारे राष्ट्रपति ने शनिवार रात गोरखपुर की नैसर्गिक झील रामगढ़ताल की खूबसूरती का दीदार किया. इस ताल का निखरा सौंदर्य देख वह प्रफुल्लित हो उठे. रामगढ़ताल की जेटी से उन्होंने साउंड एंड लाइट शो का आनंद उठाया और गोरखपुर समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक व साहित्यिक विरासत से रूबरू हुए.
गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष शुभारंभ समारोह में सम्मिलित होने और गोरखनाथ मंदिर जाकर गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन पूजन करने के उपरांत राष्ट्रपति श्री कोविंद रामगढ़ताल पहुंचे. दशकों तक उपेक्षित रहा यह ताल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से आज पूर्वी उत्तर प्रदेश के खूबसूरत स्थलों में शामिल होने के साथ महत्वपूर्ण पर्यटन केंद्र के रूप में भी विख्यात है. रामगढ़ ताल की खूबसूरती ने राष्ट्रपति का भी मन मोह लिया. चारों तरफ से जगमग रोशनी के बीच ताल को निहारने के बाद राष्ट्रपति ने देश की प्रथम महिला नागरिक श्रीमती सविता कोविंद, प्रदेश राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ साउंड एंड लाइट शो का आनंदित भाव में अवलोकन किया.
करीब 45 मिनट के साउंड एंड लाइट के लेजर शो के जरिए राष्ट्रपति शिवावतारी गुरु गोरखनाथ, गोरक्षपीठ के मूर्धन्य महंतजनों, महान साहित्यकार प्रेमचंद, फिराक गोरखपुरी के व्यक्तित्व व कृतित्व की गाथा से रूबरू हुए. साउंड एंड लाइट शो में भगवान श्रीराम के पुत्र कुश की नगरी तथा भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर व संतकबीर की साधना स्थली मगहर के बारे में भी जानकारी दी गई.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जब रामगढ़ ताल की जेटी पर पहुंचे, तो वहां बड़ी संख्या में बच्चे उनके स्वागत के लिए मौजूद थे. 'वेलकम टू गोरखपुर ऑनरेबल प्रेसिडेंट' लिखी तख्तियां लिए इन बच्चों के पास पहुंचे राष्ट्रपति ने न केवल उनका अभिवादन स्वीकार किया, बल्कि करीब 10 मिनट तक वह उनसे बातचीत करते रहे. आत्मीय संवाद करते हुए राष्ट्रपति ने इन बच्चों को खूब आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान उन्होंने कुछ बच्चों से खाने-पीने को लेकर हंसी ठिठोली भी की. साउंड एंड लाइट शो का आनंद उठाकर जाते वक्त भी राष्ट्रपति ने हाथ हिलाकर बच्चों का अभिवादन स्वीकार किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -