एक्सप्लोरर
President Gorakhpur Visit: गीता प्रेस के शताब्दी समारोह में बोले राष्ट्रपति कोविंद- पूर्व जन्म के अच्छे कर्मों के कारण आने का मिला अवसर

(गीता प्रेस के शताब्दी कार्यक्रम में राष्ट्रपति कोविंद, प्रथम महिला सविता कोविंद और सीएम योगी आदित्यनाथ)
1/8

गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह के शुभारम्भ के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और देश की प्रथम महिला सविता कोविंद शनिवार को शाम 5 बजे गीता प्रेस पहुंचे. यहां पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लीला चित्र मंदिर के साथ परिसर का दौरा किया.
2/8

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह का शुभारम्भ किया. इस अवसर पर उन्होंने गीता प्रेस स्थित लीला चित्र मंदिर का दर्शन किया और गीता प्रेस के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से भी मुलाकात की
3/8

राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि यहां काम करने वाले लोग सनातन हिंदू धर्म, संस्कृति की रक्षा और साहित्य की सेवा के लिए संकल्पबद्ध है. उन्होंने कहा कि आमतौर पर प्रेस का नाम सुनकर जो धारणा मन में आती है, गीता प्रेस साहित्य का मंदिर उससे अलग है.
4/8

गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह के शुभारम्भ के अवसर पर राष्ट्रपति के साथ देश की प्रथम महिला सविता कोविंद भी मौजूद रहीं. वहीं, इस अवसर पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया
5/8

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लीला चित्र मंदिर के साथ परिसर का भ्रमण किया. छपाई की मशीनों और प्रिंटिंग के कार्य को भी समझने का प्रयास किया.
6/8

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि भारत का इतिहास प्राचीन काल से धर्म और अध्यात्म से जुड़ा रहा है. हमारी अनुपम संस्कृति को पूरे विश्व में सराहा गया है. भारत के धार्मिक व आध्यात्मिक सांस्कृतिक ज्ञान को जन-जन तक पहुंचाने में गीता प्रेस में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है
7/8

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि गीता प्रेस आगमन मेरे लिए सौभाग्य की बात है. यह संयोग है या दैव योग, यह नहीं कह सकता लेकिन यह पिछले जन्मों के कुछ पुण्य का फल जरूर है.
8/8

वहीं, इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो ग्रंथों का विमोचन किया. यह ग्रथ रंगीन चित्रों वाला श्रीरामचरितमानस और गीता प्रेस के संस्थापक जयदयाल गोयंदका द्वारा रचित गीता तत्व विवेचनी है.
Published at : 05 Jun 2022 12:31 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement


मनीष शर्मा, Associate Director, NTT Data
Opinion