प्रधानमंत्री मोदी से लेकर योगी आदित्यनाथ, अमित शाह तक, जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं बीजेपी के ये दिग्गज नेता
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) , यूपी के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर एक बार फिर काबिज होने वाले योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Aditya Nath), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के दिग्गज नेता कितने पढ़े-लिखे हैं. उन्होंने कहां से एजुकेशन हासिल की है क्या आप इन सवालों के जवाब जानते हैं. नहीं तो चलिए आज हम आपको यहां तस्वीरों के जरिए बताते हैं कि राजनीति के इन धुरंधरों ने कितनी शिक्षा हासिल की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीएम मोदी हाईली एजुकेटेड हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान दिए गए हलफनामे के मुताबिक नरेंद्र दामोदरदास मोदी ने 1983 में राजनीति विज्ञान में एमए प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया था.पीएम मोदी ने हाईस्कूल की परीक्षा गुजरात बोर्ड से 1967 में पास की थी.
गुजरात विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध जानकारी के अनुसार पीएम मोदी को एमए फर्स्ट ईयर में 400 में से 237 मार्क्स मिले थे. वहीं सेकंड ईयर में उन्हें 400 में से 262 मार्क्स मिले थे. दोनों ईयर के मार्क्स मिलाकर पीएम मोदी को 800 में से कुल 499 अंक हासिल हुए थे. पीएम मोदी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से साल 1978 में बीए की डिग्री ली थी.
वहीं यूपी के सीएम की कुर्सी पर फिर से काबिज होने जा रहे योगी आदित्यनाथ की शिक्षा की बात करें तो उन्होंने बीएससी तक पढ़ाई की है.
मुलायम सिंह यादव से पहले राजनाथ सिंह यूपी के मुख्यमंत्री थे. वह साल 2000 से 2002 तक राज्य के सीएम थे. मौजूदा समय में राजनाथ सिंह देश के रक्षा मंत्री हैं. राजनाथ सिंह ने भौतिकि विज्ञान में एमएससी किया है।
22 अक्टूबर 1964 को जन्में केंद्रीय गृह मंत्री अमितशाह ने यूपी चुनाव में अहम भूमिका निभाई. जहां तक शिक्षा की बात है तो उन्होंने बायोकेमिस्ट्री में बीएससी किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -