UP Election: हस्तिनापुर में ट्रैक्टर पर बैठकर प्रियंका गांधी ने किया डोर-टू-डोर प्रचार, समर्थकों की उमड़ी भीड़

UP Election 2022: कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को हस्तिनापुर में डोर टू डोर कैंपेन किया और कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में वोट मांगें. प्रियंका गांधी इस दौरान ट्रैक्टर पर बैठी हुई नजर आईं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
हस्तिनापुर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने अर्चना गौतम को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. इस दौरान प्रियंका गांधी के साथ पार्टी के स्टार प्रचारक और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी ट्रैक्टर के बैठे दिखाई दिए.

प्रियंका गांधी ने कांग्रेस की उम्मीदवार अर्चना गौतम को जिताने की अपील की. इस दौरान कई कार्यकर्ता उनसे हाथ मिलाने की कोशिश भी करते नजर आए.
प्रियंका गांधी के प्रचार के दौरान दलित समाज अंबेडकर की तस्वीर देकर सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.
यूपी में प्रियंका गांधी लड़की हूं लड़ सकती हूं के नारे के साथ चुनाव लड़ रही हैं. प्रियंका के डोर टू डोर कैंपेन में भारी संख्या में समर्थकों का हुजूम भी नजर आया.
यूपी में कई सालों बाद कांग्रेस पूरी 403 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ा रही है. 10 फरवरी को यहां पर पहले चरण का मतदान होगा, जिसमें राज्य के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान किया जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -