Independence Day: कांग्रेस की 'आजादी गौरव यात्रा' में शामिल हुईं प्रियंका गांधी, शहीदों को कुछ यूं किया याद
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. हर तरफ जश्न का माहौल है और सभी की जुबां पर इस वक्त भारत की आजादी के बोल है. इसी के चलते स्वतंत्रता दिवस पर कांग्रेस ने आजादी की गौरव यात्रा निकाली. जिसमें कांग्रेस प्रमुख प्रियंका गांधी ने शहीदों को कुछ ऐसे याद किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकांग्रेस प्रमुख प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा- ''स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हम आजादी की लड़ाई के शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हैं''. उन्होंने आगे लिखा ''हम आजादी की लड़ाई से निकले समानता, एकता, राष्ट्र निर्माण व भाईचारा के संदेश को मजबूत करने के संकल्प को दुहारते हैं.''
वहीं, कांग्रेस पार्टी की ओर से ट्वीट किया गया, 'दिल्ली की सड़कों ने आज आज़ादी की गौरव यात्रा का अनुभव किया.हाथों में तिरंगा लेकर निकले कांग्रेसजनों का यही प्रण- आज़ादी हासिल की थी, अब इसे बचाएंगे भी.
वहीं, कांग्रेस पार्टी की ओर से ट्वीट किया गया, 'दिल्ली की सड़कों ने आज आज़ादी की गौरव यात्रा का अनुभव किया.हाथों में तिरंगा लेकर निकले कांग्रेसजनों का यही प्रण- आज़ादी हासिल की थी, अब इसे बचाएंगे भी. साथ ही एक ट्वीट में लिखा है कि कांग्रेस परिवार का सदस्य होने का मतलब है- आज़ादी की विरासत की रक्षा करना; देश को नहीं बंटने देना; नफरत की राजनीति का प्रतिकार करना- ये प्रतिज्ञा अडिग है हमारी. बता दें कि कांग्रेस ने स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर ये आजादी की गौरव यात्रा निकाली.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -