रायबरेली में प्रियंका गांधी की सभाओं में उमड़ी भीड़, सामने आईं तस्वीरें, कांग्रेस नेता बोलीं- जनता ने फैसला कर लिया...
रायबरेली में कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी के समर्थन में प्रियंका गांधी वाड्रा ने जनसभा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि रायबरेली की जनता ने फैसला कर लिया है, बस औपचारिक ऐलान बाकी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकांग्रेस महासचिव ने कहा कि रायबरेली, यूपी के थुलवासा और महाराजगंज में अपनी बहनों और भाइयों से संवाद किया.
प्रियंका की रैलियों में जमकर भीड़ आई. प्रियंका, बुधवार को हलोर, भवानीगढ़, गूढ़ा, तिलेंडा, बछरावां, इचौली, सुदौली में नुक्कड़ सभाएं करेंगी.
एक जनसभा में प्रियंका ने कहा कि आज पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- राहुल गांधी अडानी का नाम नहीं ले रहे हैं. सच्चाई ये है- राहुल गांधी हर दिन अडानी की बात करते हैं, वे रोज अडानी की सच्चाई आपके सामने रखते हैं, उसका खुलासा करते हैं. राहुल गांधी आपको रोज बताते हैं कि नरेंद्र मोदी की बड़े-बड़े उद्योगपतियों के साथ सांठ-गांठ है. नरेंद्र मोदी ने अपने मित्रों के 16 लाख करोड़ रुपए माफ कर दिए, लेकिन किसानों का एक रुपए माफ नहीं किया.
प्रियंका ने कहा कि आज देश में महंगाई और बेरोजगारी दो सबसे बड़ी समस्याएं हैं. पीएम मोदी के राज में इतनी महंगाई है कि मेहनत कर कमाई होने पर भी जरूरतें पूरी नहीं होती.सरकार ने आपकी मदद करने के बजाए आपको 5 किलो राशन पकड़ा दिया.खेती में भी कमाई नहीं हो पा रही क्योंकि हर चीज में GST देनी पड़ रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -