Pushkar Singh Dhami Profile: जानिए- कौन हैं पुष्कर सिंह धामी जो दूसरी बार बनने जा रहे हैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री?
उत्तराखंड में फिर एक बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. खास बात ये है कि इसबार भी पुष्कर सिंह धामी ही मुख्यमंत्री रहेंगे. वे 23 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं,सोमवार को विधायक दल की बैठक के बाद उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने का एलान किया गया. नीचे की स्लाइड में डालें एक नजर.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपुष्कर सिंह धामी का नाम बीते साल अचानक सुर्खिया में आया था. बीजेपी ने उत्तराखंड में सत्ता परिवर्तन करते हुए पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाया था. वे अभी 46 साल के हैं.
पुष्कर सिंह धामी भारतीय जनता पार्टी से ताल्लुक रखते हैं और पार्टी के नेतृत्व में एक बार फिर सीएम बनने जा रहे हैं.
पुष्कर सिंह धामी के पिता सेना में सूबेदार थे. धामी ने वकालत की डिग्री ली हुई है. धामी RSS से भी जुड़े हैं और दो बार बीजेपी की छात्र इकाई के अध्यक्ष रह चुके हैं. दिलचस्प ये है कि सीएम बनने से पहले धामी कभी मंत्री भी नहीं बने थे. लेकिन पीएम मोदी ने उन पर भरोसा जता कर काम करने का मौका दिया है, जिसे साबित करने की जिम्मेदारी अब धामी के कंधे पर हैं.
पुष्कर सिंह धामी बेहद साधारण परिवार से आते हैं. उनकी पत्नी का नाम गीता धामी है.
पुष्कर सिंह धामी के दो बच्चे भी हैं, जिनका नाम दिवाकर और प्रभाकर धामी है.
पुष्कर सिंंह धामी ने 3 जुलाई 2021 को उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -