In Photos: रायबरेली में प्रियंका गांधी ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में निकाला रोड शो, सड़कों पर उमड़ी समर्थकों की भीड़, देखें तस्वीरें
देश के सबसे अहम यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार जोर शोर से जारी है. यूपी में कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी के नेतृत्व में जोरदार तरीके से चुनाव प्रचार किये जा रहे हैं. इसी क्रम में प्रियंका गांधी रविवार को कांग्रेस के गढ़ रायबरेली के बछरांवा में जनसभा की. आइये इन तस्वीरों के जरिये एक नजर डालें बछरांवा में प्रियंका गांधी की रैली पर.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रियंका गांधी ने जगतपुर, ऊंचाहार, बाबूगंज, दीन शाह गौरा में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करके अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगा. सदर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ मनीष चौहान के पक्ष में प्रियंका गांधी ने रोड शो किया. जो शहर के डिग्री कॉलेज चौराहे से चलकर हाथी पार्क, सुपर मार्केट, घंटाघर, कैपर गंज ,कहारों का अड्डा, जहानाबाद होते हुए त्रिपुला पर खत्म हुई.
रोड शो के दौरान प्रियंका से मिलने, उन्हें देखने सुनने के लिए भारी जन सैलाब उमड़ पड़ा. रोड के किनारे घरों व दुकानों पर कांग्रेस के झंडे ही दिखाई दिए. लोग प्रियंका गांधी का दीदार करने के लिए सड़कों और छत के ऊपर खड़े रहे. वहीं से प्रियंका गांधी पर पुष्प वर्षा और फूलों की माला फेंकी गई.
प्रियंका गांधी ने रोड शो के दौरान लोगों का अभिवादन करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी डॉ मनीष चौहान के पक्ष में वोट मांगा और कहा कि कोरोना काल में भी डॉक्टर मनीष चौहान आप लोगों की सेवा में लगे रहे. कुछ लोग अहंकारी हैं उन्हें यहां से हराना है. लगातार प्रियंका गांधी भाजपा प्रत्याशी पर हमला बोलते हुए अपने सदर से प्रत्याशी डॉक्टर मनीष चौहान को जिताने की बात की और एक स्वच्छ राजनीति देने का भरोसा दिलाया.
मंच से अपने अंदाज में मुस्कुराते हुए हाथ हिलाकर यूपी की कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी ने जनसभा में मौजूद लोगों का किया अभिवादन
चौथे चरण के चुनाव का प्रचार सोमवार को थम जाएगा. उसके पहले प्रियंका गांधी ने रायबरेली में चुनावी सभा व नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. सदर क्षेत्र में प्रियंका गांधी ने रोड शो किया. सबसे दिलचस्प बात यह रही कि पिछले विधानसभा चुनाव में भी प्रियंका गांधी ने रोड शो किया था लेकिन तब भाजपा प्रत्याशी व कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह साथ थी. इस बार वही प्रियंका गांधी अदिति सिंह को अहंकारी कहने से भी नहीं चूकीं.
डॉक्टर मनीष चौहान के पक्ष में रोड शो करके अदिति सिंह को हराने की अपील की. उन्होंने कहा कि जो लोग कुछ विचारधारा, कुछ वसूलों के आधार पर वोट लेते हैं फिर जीत कर ऐसी पार्टी में चले जाते हैं जिसकी विचारधारा पहले से बिल्कुल विपरीत होती है. इस तरह प्रियंका ने रोड शो के दौरान अदिति सिंह पर हमला बोलते हुए कांग्रेस प्रत्याशी डॉ मनीष चौहान के पक्ष में वोट देने की अपील की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -