Raebareli से राहुल गांधी का नामांकन आज, एयरपोर्ट पर नजर आए दिग्गज नेता, सामने आईं तस्वीरें
अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट पर राहुल गांधी और केएल शर्मा नामांकन करेंगे. इससे पहले अमेठी के फुरसतगंज हवाई अड्डे पर कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराहुल और केएल शर्मा के नामांकन से कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, प्रियंका गांधी वाड्रा और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा हवाई अड्डे पर नजर आए.
बताया गया कि प्रियंका गांधी केएल शर्मा के नामांकन में जाएंगी. वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी रायबरेली में हवन पूजन स्थल पहुंचेंगे. केएल के नामांकन के बाद प्रियंका के साथ वो भी रायबरेली आ जाएंगे जहां राहुल का नामांकन होगा.
अमेठी आने के बाद प्रियंका गांधी ने कहा कि 1999 से हम दोनों ने साथ में चुनाव का संचालन किया है. अमेठी के हर लोग, गली को जानते हैं. बहुत अच्छा रहेगा
रायबरेली लोकसभा सीट पर उम्मीदवार को लेकर कई दिनों जारी सस्पेंस खत्म हो गया है. कांग्रेस ने रायबरेली से राहुल गांधी को चुनावी मैदान में उतारने का ऐलान कर दिया है। यह सीट पहले राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी के पास थी.
तस्वीर में देखा जा सकता है कि प्रियंका गांधी वाड्रा, राहुल गांधी और सोनिया गांधी एक साथ नजर आ रहे हैं.
सोनिया गांधी बीते राज्यसभा चुनाव में राजस्थान से राज्यसभा जा चुकी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -