'अमेठी आना घर आने जैसा लगता है', कांग्रेस के असमंजस के बीच वायरल हुई राहुल गांधी की पोस्ट
लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के वीआईपी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक अमेठी पर अभी तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस उम्मीदवार का फैसला नहीं कर पाई है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर फिर से भरोसा जताया है. इस बीच राहुल गांधी की पांच साल पुरानी पोस्ट वायरल हो रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसोशल मीडिया साइट एक्स (तब ट्विटर) पर राहुल ने 10 जुलाई 2019 में लिखा था- अमेठी आकर बहुत खुश हूँ. अमेठी आना घर आने जैसा लगता है.
तस्वीर में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और उनके साथ सेल्फी भी खिंचवा रहे हैं.
अभी तक कांग्रेस अमेठी में प्रत्याशी पर फैसला नहीं कर पाई है जबकि 3 मई को वहां नामांकन का आखिरी दिन है.
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अमेठी में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान कराया जाएगा.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बुधवार को कहा है कि अगले 24 घंटे में अमेठी पर फैसला हो जाएगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इस पर फैसला करेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -