Floating Hotels: राजस्थान से लेकर उत्तराखंड तक, इन राज्यों के शहरों में बने हैं पानी में तैरते हुए होटल, खूबसूरती देख रह जाएंगे दंग
Floating Hotels: आपने होटल या रेस्टोरेंट को जमीन पर बना तो देखा होगा. लेकिन क्या आपने किसी होटल को पानी पर तैरते हुए देखा है. अगर नहीं तो आपको बता दें कि भारत में कई फ्लोटिंग होटल हैं जिनकी खूबसूरती पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं. इन होटल में विदेशों से भी हर साल हजारों पर्यटक घूमने के लिए आते हैं. आइए आपतो बताते हैं भारत के कुछ शानदार फ्लोटिंग होटलों के बारे में......
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुमताज पैलेस , श्रीनगर - जम्मू-कश्मीर को भारत का स्वर्ग कहा जाता है. यहां के हर शहर की खूबसूरती देखने लायक होती हैं. वहीं श्रीनगर में भी एक फ्लोटिंग होटल है जो बेहद सुंदर है. इस होटल का नाम मुमताज पैलेस है जहां आपको सारी लग्जरी सुविधाए मिलेंगी. बता दें कि ये होटल श्रीनगर रेलवे स्टेशन से 13 किमी दूरी पर स्थित हैं.
ताज लेक पैलेस, उदयपुर - राजस्थान के उदयपुर को झीलों का शहर कहा जाता है. यहां कई ऐसे होटल है जो पानी में तैरते हुए दिखाई देंगे. लेकिन यहां का ताज लेक पैलेस दुनिया के शानदार फ्लोटिंग होटलों में शुमार है. ये पिछोला झील के किनारे पर बना हुआ है.
ले रॉय फ्लोटिंग हट्स एंड इको रूम्स, टिहरी, उत्तराखंड - उत्तराखंड के टिहरी की खूबसूरत जगह पर बना ये होटल पर्यटकों को काफी पसंद आता है. क्योंकि इस होटल में आपको झील के किनारे तैरती हुई 20 झोपडियां मिलेंगी. आगर आप इस बार नई जगह का आनंद लेना चाहते हैं तो टिहरी के इस होटल में जरूर जाएं.
द फ्लोटेल, कोलकाता - ये होटल कोलकाता की फेमस हुगली नदी के किनारे बना हुआ है. जहां से आप नदी के नजारे के साथ-साथ हावड़ा ब्रिज के नजारे का भी लुत्फ उठा सकते हैं. इस तैरते हुए होटल में आप यहां की आलीशान सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -