एक्सप्लोरर
Uttar Pradesh Waterfalls: उत्तर प्रदेश में मौजूद हैं बेहद खूबसूरत वॉटरफॉल, ऐसा नजारा दुनिया में कहीं और नहीं दिखेगा
UP News: अगर आप वॉटफॉल्स देखने के शौकीन हैं तो इसके लिए आपको पहाड़ों पर जाने की जरूरत नहीं है. क्योंकि हम आपके लिए उत्तर प्रदेश में मौजूद कुछ खूबसूरत झरनों की लिस्ट लेकर आए हैं.

यूपी वॉटरफॉल
1/5

UP Waterfalls: भारत के अलग-अलग राज्यों में एक से बढ़कर एक टूरिस्ट प्लेस मौजूद हैं. हर राज्य की अपनी अलग विशेषता है तो अलग संस्कृति और खानपान आपकी ट्रिप को और ज्यादा दिलचस्प बना देते हैं. आज हम आपको उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कुछ ऐसे टूरिस्ट स्पॉट के बारे में बताएंगे जो ना सिर्फ ट्रिप को यादगार बनाने के काबिल हैं बल्कि ऐसे वॉटरफॉल्स आपको दुनिया में दूसरी जगह नहीं मिलने वाले हैं.
2/5

राजदारी, देवदारी वॉटरफॉल - यूपी के चंदौली जिले में मौजूद राजदारी और देवदारी वॉटरफॉल करीब 65 मीटर की ऊंचाई से गिरते हैं. शीतल जल के ये झरने ना सिर्फ आपके तनाव को दूर कर देते हैं बल्कि यहां पास की वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी आपको घूमने का अलग अनुभव भी देती है.
3/5

लखनिया वॉटरफॉल - यूपी के मिर्जापुर जिले में मौजूद इस झरने को प्रमुख पिकनिक स्पॉट में गिना जाता है. अहरौरा के पास मौजूद लखनिया वॉटरफॉल 100 मीटर की ऊंचाई से गिरता है. ये झरना आपको एक वेब सीरीज में भी देखने को मिल जाएगा.
4/5

मुक्खा वाटरफॉल - यूपी के सोनभद्र जिले में मौजूद ये झरना मॉनसून के वक्त अपने शबाब पर रहता है. मुक्खा फॉल पर गर्मियों के सीजन में भारी संख्या में टूरिस्ट पहुंचते हैं. फैमिली, फ्रेंड्स या फिर पार्टनर के साथ अच्छा वक्त बिताने के लिए ये एकदम माकूल जगह है.
5/5

सिद्धनाथ की दारी - यूपी के जौगढ़ में मौजूद सिद्धनाथ की दारी एक खास झरना है. 100 फीट की ऊंचाई से गिरने वाला झरना अपने आसपास की हरियाली को लेकर भी मशहूर है. ये झरना इलाके का अहम टूरिस्ट स्पॉट है.
Published at : 26 Sep 2022 01:53 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion