Rajpal Yadav: यूपी के शाहजहांपुर से बॉलीवुड तक कैसे पहुंचे राजपाल यादव, जानिए पूरी कहानी
राजपाल यादव बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक हिंदी फिल्मों में काम किया है. राजपाल यादव ने अपनी एक्टिंग की बदौलत इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है. इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी एक्टिंग लाखों फैंस के दिलों में अपनी खास जगह भी बनाई है. राजपाल यादव ने कड़ी मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया है. नीचे की स्लाइड पर डालें उनके अबतक के सफर पर एक नजर. (तस्वीरें: सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजपाल यादव का जन्म उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर में हुआ था. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा शाहजहांपुर से ही हासिल की थी. राजपाल यादव को स्कूल के दिनों से ही एक्टिंग करना काफी पसंद था. आगे चलकर उन्होंने शाहजहांपुर थियेटर ज्वाइन किया और कई नाटकों में हिस्सा लिया. (तस्वीर: सोशल मीडिया)
साल 1994-97 के दौरान उन्होंने दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग की पढ़ाई की. इसके बाद वे साल 1997 में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने के लिए मुंबई आ गए. उन्होंने दूरदर्शन के टेलीविजन सीरियल मुंगेरी के भाई नौरंगीलाल से डेब्यू किया था. (तस्वीर: सोशल मीडिया)
राजपाल यादव को फिल्म जंगल में निभाए गए उनके निगेटिव रोल के लिए उन्होंने सैन्सुई स्क्रीन बेस्ट एक्टर अवार्ड जीतने के साथ साथ स्क्रीन के बेस्ट एक्टर अवार्ड के लिए भी उन्हें नामांकित किया गया था. फिल्म में उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी. (तस्वीर: सोशल मीडिया)
राजपाल यादव ने हंगामा, रेस अंगेस्ट टाइम, चुप चुप के, गरम मसाला, फिर हेराफेरी, ढोल जैसी फिल्मों में उन्होंने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. उन्होंने फिल्म भूलभुलैया में भी शानदार एक्टिंग की थी, जिसके बाद वे लंबे समय तक सुर्ख़ियों में रहे थे. (तस्वीर: सोशल मीडिया)
राजपाल ने राधा राजपाल से शादी की है. राधा राजपाल की दूसरी पत्नी हैं. राजपाल की पहली पत्नी की मौत हो चुकी है. उनकी पहली पत्नी से एक बेटी है. राजपाल और राधा अक्सर एक दूसरे के साथ स्पॉट किए जाते हैं. (तस्वीर: सोशल मीडिया)
राजपाल यादव ने दिल क्या करे, मस्त, शूल, जंगल, प्यार तूने क्या किया, कोई मेरे दिल से पूछे, तुमको ना भूल पाएंगे, कंपनी, हम किसी से कम नहीं, चोर मचाए शोर, एक और एक ग्यारह, द हीरोः लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई, हंगामा, मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं, मुझसे शादी करोगी, क्या कूल हैं हम, मैंने प्यार क्यों किया, मैं, मेरी पत्नी और वो, गरम मसाला, अपना सपना मनी मनी, मालामाल वीकली, फिर हेराफेरी, चुप चुप के, लेडीज टेलर जैसी फिल्मों में काम किया है. (तस्वीर: सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -