IN Pics: राम मंदिर के प्रवेश द्वार पर बजरंगी हनुमान, गज और सिंह की प्रतिमा हुईं स्थापित, देखें तस्वीरें
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 22 जनवरी को भव्य उद्घाटन से पहले, श्री राम जन्मभूमि मंदिर के भव्य सिंह द्वार की पहली तस्वीरें शेयर की हैं. ताजा तस्वीरों में गज, शेर, गरुण देव और भगवान हनुमान की मूर्तियां दिखाई दे रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराम मंदिर के प्रवेश द्वार पर लगीं गज, शेर, गरुण देव और भगवान हनुमान की मूर्तियां काफी मनमोहक नजर आ रही हैं.
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर की नई तस्वीरें साझा कीं, जिसमें भव्य सिंह द्वार दिखाया गया है.
राम मंदिर का प्रवेश पूर्व से है, सिंह द्वार के माध्यम से 32 सीढ़ियां चढ़ते हुए. दिव्यांगों और बुजुर्गों की सुविधा के लिए रैंप और लिफ्ट की व्यवस्था है. मंदिर के चारों ओर 732 मीटर लंबी और 14 फीट चौड़ी पार्कोटा (आयताकार परिसर की दीवार) है.
राम मंदिर के भव्य 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह में पीएम मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, 4,000 से अधिक संत और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे.
तीन मंजिला मंदिर पारंपरिक नागर शैली में है. इसकी लंबाई (पूर्व-पश्चिम) 380 फीट, चौड़ाई 250 फीट और ऊंचाई 161 फीट है. प्रत्येक मंजिल 20 फीट ऊंची है. इसमें कुल 392 खंभे और 44 दरवाजे हैं.
मुख्य गर्भगृह में भगवान श्री राम का बचपन का स्वरूप (श्री राम लल्ला की मूर्ति) है और पहली मंजिल पर श्री राम दरबार होगा. मंदिर के पास एक ऐतिहासिक कुआं (सीता कूप) है, जो प्राचीन काल का है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -