Ram Mandir Opening: 'रामलला हम आएंगे,' नारा देने वाले कारसेवक को भी मिला न्योता, पुरानी तस्वीरों में PM मोदी के साथ आए नजर
राम मंदिर आंदोलन के दौरान बाबा सत्यनारायण मौर्य ने अहम भूमिका निभाई थी. उनके दिए नारे के साथ ही राम मंदिर का आंदोलन बिना शिथिल पड़े आगे बढ़ता रहा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबाबा सत्यनारायण एक चित्रकार के रूप में दीवारों पर भगवान राम की आकृति पर बनाते थे और मंच से अपने भाषणों से कारसेवकों में एक नई ऊर्जा का प्रवाह कर देते थे.
बाबा सत्यनारायण मौर्य, अयोध्या में राम मंदिर आंदोलन में दीवारों पर इनके द्वारा लिखे गए नारे और इनके द्वारा गाये जाने वाले गीत प्रचलित थे. इसके बाद से बाबा सत्यनारायण राष्ट्रीय कवि बन गए और पूरे देश में राष्ट्र प्रेम की अलख जगाने लगे.
राम मंदिर आंदोलन में नारा खूब प्रचलित हुआ था, जिस पर विपक्ष भी कई बार तंज कसते हुए दिखाई दिया था. विपक्षी दल अक्सर कहते थे कि 'मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बतायेंगे'.
अयोध्या में आंदोलन के दौरान उन्होंने दीवारों पर पेटिंग्स और नारे लिखे थे. बाबा सत्यनारायण ने एबीपी लाइव को बताया उनके गीत ही आंदोलन के प्रमुख गीत बन गए. आंदोलन के प्रमुख अशोक सिंघल ने भी इन्हें खूब सुना था.
बाबा सत्यनारायण को भी अयोध्या में आने का निमंत्रण मिला है. उन्होंने बताया कि वो इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में ज़रूर शामिल होंगे.
बाबा सत्यनारायण मौर्य बताते है की उस समय का संघर्ष है कि आज मंदिर बन रहा है. 6 दिसंबर 1992 को बाबरी ढांचा गिराए जाने के समय भी उन्होंने मंच से कार सेवकों को संबोधित किया था.
बाबा सत्यनारायण मौर्य देश की जानी मानी हस्ती है वे कविता गाते हुए पेंटिंग बना देते है. उनके गाए गीत खूब प्रचलित हुए थे. उन्होंने ही ये नारा दिया था कि 'रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -