Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर के पुजारियों का वेतन बढ़ा, जानिए अब कितनी हो गई सैलरी
अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. इस भव्य मंदिर को बनाने की कमान राम मंदिर ट्रस्ट को सौंपी गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराम मंदिर ट्रस्ट मंदिर से जुड़ी सभी चीजों को देखता है. अभी हाल ही में मंदिर के ट्रस्ट की ओर से मंदिर के पुजारियों का वेतन बढ़ाने का फैसला लिया गया है.
मंदिर के पुजारियों की सैलरी में लगभग दोगुने की बढ़ोतरी की गई है. मुख्य पुजारी के साथ-साथ सहायक पुजारियों की तनख्वाह को भी बढ़ाया गया है.
राम मंदिर के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास हैं, जिनकी सैलरी को ट्रस्ट ने 15000 रुपये से बढ़ाकर 25000 रुपये प्रति माह कर दिया है.
प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के सहयोग के लिए 4 सहायक पुजारी भी हैं, जो राम लला की सेवा में लगे रहते हैं.
सहायक पुजारियों की तनख्वाह पहले 15000 रुपये प्रति महीना थी, जिसे अब बढ़ाकर 20000 रुपये कर दिया गया है.
वहीं मंदिर के जिन कर्मचारियों को महीने के 8000 रुपये दिए जा रहे थे, अब उन्हें राम जन्म भूमि ट्रस्ट ने 15000 रुपये हर महीने देने का फैसला लिया है.
मंदिर के पुजारियों ने अपनी सैलरी बढ़ने पर खुशी जताते हुए राम जन्म भूमि ट्रस्ट को धन्यवाद दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -