Ram Navami 2022: जानिए इस बार कब मनाई जाएगी रामनवमी, क्या है इसका शुभ मूहुर्त, पूजा विधि और महत्व
Ram Navami 2022 - हमारे देश में हर त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाए जाते हैं क्योंकि हिंदू धर्म में इनका खास महत्व होता है. इस वक्त नवरात्रि चल रहे हैं और बहुत जल्द रामनवमी का पर्व आने वाला हैं. यूं तो देश के हर राज्य में इस त्योहार को मनाया जाता है. लेकिन रामजन्म भूमि अयोध्या में इस दिन एक अलग ही नाजारा देखने को मिलता है. वहीं इस बार राम नवमी पर रवि पुष्य योग, सर्वार्थ सिद्धि योग एवं रवि योग का त्रिवेणी संयोग बन रहा है. जिन्होंने इस दिन का महत्व और बढ़ा दिया है. तो चलिए बताते हैं आपको नवमी की पूजा विधि, मुहूर्त, कथा के बारे में...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआपको बता दें कि रामनवमी का पर्व पिछले कई हजार सालों से मनाया जाता रहा है. ये त्योहार भगवान विष्णु के सातवें अवतार भगवान राम के जन्म के रूप में मनाया जाता है.
महाकाव्य रामायण के अनुसार अयोध्या के राजा दशरथ की तीन पत्नियां थीं, लेकिन उन्हें काफी सालों तक संतान नहीं हुई थी. फिर ऋषि वशिष्ठ ने राजा दशरथ को पुत्रेष्टि यज्ञ कराने का सलाह दी.
ऋषि की सलाह पर राजा दशरथ ने श्रृंगी ऋषि से ये यज्ञ संपन्न कराया. इसके समाप्ति के बाद महर्षि ने दशरथ की तीनों पत्नियों को एक-एक कटोरी खीर खाने को दी और कुछ महीनों बाद ही तीनों रानियां गर्भवती हो गई.
इन तीनों रानियों में से रानी कौशल्या ने भगवान श्री राम को जन्म दिया. बताया जाता है कि उनका जन्म रावण को खत्म करने के लिए ही हुआ था. कहा ये भी जाता है कि नवमी के दिन ही स्वामी तुलसीदास ने रामचरित मानस की रचना शुरू की थी.
राम नवमी की पूजा विधि – इस दिन सबसे पहले स्नान करके स्वच्छ कपड़े पहनें और पूजा स्थल की सफाई करें. फिर हाथ में अक्षत लेकर व्रत रखने का संकल्प लें और प्रभु श्री राम का पूजा करें. पूजा में गंगाजल, फूल, 5 प्रकार के फल, मिष्ठान आदि जरूर चढाएं. भगवान राम को तुलसी का पत्ता और कमल का फूल जरूर अर्पित करें. पूजन करने के बाद अपनी इच्छानुसार रामचरितमानस, रामायण या रामरक्षास्तोत्र का पाठ करें.
राम नवमी 2022 शुभ मुहूर्त - चैत्र शुक्ल नवमी तिथि का प्रारंभ: 10 अप्रैल, दिन रविवार, 01:22 AM पर..चैत्र शुक्ल नवमी तिथि का समापन: 11 अप्रैल, दिन सोमवार, 03:16 AM पर..राम जन्मोत्सव का शुभ मुहूर्त: दिन में 11:06 बजे से दोपहर 01:39 बजे तक..दिन का शुभ समय: दोपहर 12 बजकर 04 मिनट से दोपहर 12 बजकर 53 मिनट तक
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -