Rani Chatterjee: कभी वजन को लेकर ट्रोल होने वाली रानी चटर्जी की आज है लंबी-चौड़ी फैन फॉलोइंग, देखते हैं रानी चटर्जी का ट्रांसफॉर्मेशन
भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने जब इंडस्ट्री में कदम रखा था तभी से उनकी एक्टिंग और डांस के लोग दीवाने हैं. पर यहां शोहरत इतनी आसान नहीं होती. रानी को जितनी सफलता मिली उतना ही वे अपने वेट के लिए ट्रोल भी हुईं. अपने कैरियर की शुरुआत से लेकर आज तक रानी में बहुत से चेंजेस आए और उन्होंने अपना वजन इंडस्ट्री की जरूरत के हिसाब से खूब घटाया. देखते हैं रानी चटर्जी का ट्रांफॉर्मेशन.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरानी ने इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद खूब वाह-वाही बटोरी लेकिन अपने वेट को लेकर अक्सर ट्रोल भी हुईं. रानी ने काफी समय तक अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में नहीं सोचा. हालांकि उस समय भी दर्शक उन्हें उनके डांस के लिए खासतौर पर पसंद करते थे.
कुछ समय बाद रानी ने वेट कम करने का बीड़ा उठाया और साल 2012 के अपने रूप को साल 2020 में इस कदर बदल लिया था कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो जाए. अब रानी इंडियन पहनें या वेस्टर्न दोनों में कमाल लगती हैं.
रानी में अब काफी चेंजेस आ चुके हैं. अब वे फिटनेस फ्रीक हो गई हैं. रानी आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस के लिए किए जाने वाले एफर्ट्स के वीडियोज और फोटोज शेयर करती रहती हैं. समय के साथ रानी के लुक्स में भी बहुत चेंज आए.
रानी का ड्रेसिंग सेंस और फैशन समय के साथ खूब निखरा और इसमें मदद की उनके वेट लॉस ने. नई पिक्स में रानी को पहले से कंपेयर करने पर पता चलता है कि उन्होंने यहां तक पहुंचने में कितनी मेहनत की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -