Uttarkashi Tunnel Rescue: रैट माइनर्स ने सुरंग में फंसे मजदूरों को निकाला बाहर, सीएम धामी ने शॉल ओढ़ाकर किया स्वागत
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सिलक्यारा टनल में 17 दिनों से फंसे 41 मजदूरों को निकालने का काम शुरू हो चुका है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसिल्क्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों में सबसे पहले विजय होरी को निकाला गया. इसके बाद गणपति होरी को बाहर निकाला गया.
रैट माइनर्स इन मजदूरों के लिए देवदूत बनकर सामने आए.
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी सभी मजदूरों को शॉल उढ़ाकर स्वागत किया .
सीएम पुष्कर सिंह धामी लगातार उत्तरकाशी में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए थे.
सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ ही केंद्रीय मंत्री वीके सिंह भी बीते कई दिनों से सिल्क्यारा सुरंग पर रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा ले रहे थे.
उत्तरकाशी में बीते 17 दिनों से 41 मजदूर निर्माणाधीन सिल्क्यारा सुरंग में फंसे हुए थे. जिनके रेस्क्यू में कई बार मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था.
रेस्क्यू ऑपरेशन में रैट माइनर्स की टीम ने हाथों से खुदाई कर अहम योगदान निभाया. रैट माइनर्स कम जगह में धीरे-धीरे हाथों से खुदाई करते हैं. यही वजह है कि इसे 'रैट माइनिंग' कहते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -