Chhath Puja 2021: भोजपुरी स्टार और सांसद रवि किशन ने आम लोगों के साथ मनाया छठ का महापर्व, गोरखपुर में व्रर्ती महिलाओं से लिया आशीर्वाद
Chhath Puja 2021: गुरुवार को भोजपुरी सुपरस्टार और गोरखपुर सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) गोरखपुर के घाटों पर पहुंचे और लोगों के साथ छठ की पूजा की. रवि किशन इस दौरान गुरु गोरक्षनाथ मंदिर, राजघाट, रामघाट और हुनुमानगढ़ी के अलावा कई घाटों पर गए और जनता से मुलाकात की. वहीं उन्होंने व्रती महिलाओं से ये अपील भी की कि, वो अपनी पूजा अर्चना से सभी गोरखपुरवासियों के कल्याण की कामना भी करें. देखिए तस्वीरें....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरवि किशन ने इस बार छठ महापर्व को बड़े ही खास तरीके से मनाया. वो गोरखपुर के कई घाटों पर गए. जहां उन्हें देखकर लोग खुशी के मारे झूम उठे.
इसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर भी की है. फैन्स उनके इस कदम से काफी खुश नजर आ रहे हैं.
रवि किशन ने इस दौरान व्रती महिलाएं से आशीर्वाद भी लिया. और साथ ही कई व्रती महिलाओं को अर्घ्य भी दिलाया.
छठ को लेकर रवि किशन ने कहा कि, छठ पर्व लोक आस्था का एक प्रमुख पर्व है. इस पर्व में आत्मिक शुद्धि और निर्मल मन से अस्ताचल और उदीयमान भगवान सूर्य की उपासना की जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -