Rishikesh Best Cafe: ऋषिकेश जाएंगे तो गंगा के खूबसूरत नजारे के साथ एंजॉय कर सकते हैं अपना खाना, इन स्पेशल जगहों पर जाना ना भूलें
Rishikesh Best Cafe: आप घुमक्कड़ी के शौकीन हैं और नई-नई जगहों पर जाना और नए फूड कल्चर को ट्राई करना आपकी हॉबी में शुमार है तो उत्तराखंड (Uttarakhand) का ऋषिकेश (Rishikesh) आपके लिए एक परफेक्ट ट्रिप हो सकता है. यहां आपको ना सिर्फ कुदरत की खूबसूरती का दीदार करने को मिलेगा बल्कि इस शहर के अंदर मौजूद कई कैफे आपको स्पेशल फूड का एक्सपीरियंस देने को तैयार हैं. आज आपको ऋषिकेश में मौजूद कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बताएंगे जहां जाकर आप एक स्पेशल व्यू के साथ स्पेशल ट्रीट का एन्जॉय कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअग्रवाल टी शॉप - चाय के शौकीनों के लिए ऋषिकेश में ये एक खास जगह है. आप ऋषिकेश जाएं तो यहां की टेस्टी टी का टेस्ट लेना ना भूलें. लक्ष्मण झूले के पास की सड़क पर मौजूद ये टी शॉप सुबह और शाम के वक्त लोगों की भीड़ से गुलजार रहती है.
भंडारी रेस्टोरेंट - लक्ष्मण झूले के करीब मौजूद इस रेस्टोरेंट पर देसी विदेशी हर तरह के पर्यटकों की भीड़ पहुंचती है. यहां आपको एक अच्छी फूड वैरायटी मिलती है. साथ ही यहां मिलने वाला साउथ इंडियन फूड पूरे ऋषिकेश में मशहूर है.
गंगा व्यू कैफे - ऋषिकेश पहुंचने वाले लोगों के लिए गंगा का व्यू सबसे ऊपर रहता है. ऐसे में अगर आप गंगा व्यू कैफे जाएंगे तो आपको एक खूबसूरत नजारा देखते हुए अपनी ट्रीट एंजॉय करने का मौका मिलेगा. यहां का खाना भी काफी पसंद किया जाता है.
हैरी कैफे- ऋषिकेश की रिवर राफ्टिंग और लक्ष्मण झूले पर सैर पर्यटकों को खासतौर से आकर्षित करते हैं. इसके अलावा गंगा किनारे मौजूद हैरी कैफे में टूरिस्ट का फेवरेट स्पॉट है. यहां आप गंगा के खूबसूरत व्यू के साथ अपने खाने का लुत्फ ले सकते हैं. हैरी कैफे लक्ष्मण झूले के पास स्थित है और यहां की कॉफी और इटेलियन कुजीन आपका मन मोह लेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -