Places To Visit In July: जुलाई में पार्टनर के साथ बिताने है रोमांटिक पल, तो इन जगहों का करें रुख
By : ABP Live | Updated at : 07 Jul 2022 05:14 PM (IST)
जुलाई में घूमने की जगहें
1/5
Places To Visit In July: देश में जुलाई के महीने के साथ-साथ मॉनसून की भी शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में कई लोग बारिश का आनंद लेने के लिए ट्रिप की प्लानिंग करने में लगे हैं. अगर आप भी उन्ही में से एक हैं और अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक पल बिताना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. दरअसल आज हम आपके लिए जुलाई में घूमने के लिए बेस्ट प्लेसेस की लिस्ट लेकर आए है. देखिए ये रिपोर्ट.....
2/5
उदयपुर – राजस्थान देश का सबे गर्म राज्य माना जाता है. इसलिए आप राजस्थान में मानसून के वक्त घूमने जा सकते हैं. अब राजस्थान की बात हो रही है तो सबसे पहला नाम उदयपुर का ही ध्यान आता है. बारिश के मौसम में इस शहर की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है. यहां आप पिछोला झील, फ़तेह सागर झील, लेक पैलेस और सिटी पैलेस भी देख सकते हैं.
3/5
नैनीताल - अगर आप पहाड़ों पर जाने की प्लानिंग कर रहे हो तो उत्तराखंड का नैनीताल आपके लिए बेस्ट है. इस जगह आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं. यहां आप नैनी झील, नैना पीक, जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, टीफिन टॉप और मॉल रोड़ जैसी जगहों पर घूम सकते हैं.
4/5
लोनावला – इस वक्त महाराष्ट्र में बारिश का दौर चल रहा है. ऐसे में वहां का मौसम भी बहुत ही सुहावना है. तो अगर आप महाराष्ट्र या मुंबई के आसपास रहते हैं तो अपने पार्टनर के साथ लोनावला घूमने जा सकते हैं. भजा गुफाएं, रायवुड झील और राजमाची फोर्ट भी देख सकते हैं.
5/5
केरल – केरल भी काफी फेमस टूरिस्ट प्लेस है. यहां हर साल भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. मानसून में आप भी केरल की ट्रिप कर सकते हैं. केरल में आप अल्लेप्पी, मुन्नार, वायनाड, थेक्कड़ी और कोच्चि जैसी जगहों पर अपने पार्टनर के साथ घूम सकते हैं.