Kedarnath Dham Photos: केदारनाथ यात्रा में उमड़ रहा आस्था का सैलाब, बाबा के दर्शन के लिए भक्तों की लगी 3 किमी लंबी लाइन
Kedarnath Dham: दो साल बाद केदारनाथ यात्रा में आस्था का सैलाब देखने को मिल रहा है. यात्रा पड़ावों में जगह-जगह जहां तीर्थयात्रियों की भीड़ जमा है, वहीं धाम में केदारनाथ मंदिर से हेलीपैड से भी आगे तीन किमी लम्बी कतार में लगकर भक्त बाबा के दर्शन का इंतजार कर रहे हैं. ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है, जब भक्त इतनी लम्बी कतार में लगकर बाबा के दर्शन का इंतजार कर रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि केदारनाथ आपदा के बाद से धाम में तीर्थयात्रियों की संख्या में वृद्धि हुई है. साल 2019 की यात्रा में दस लाख से भी ज्यादा तीर्थयात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किये थे. इसके बाद दो साल तक कोरोना महामारी ने यात्रा में खलल पैदा किया.
इस बार बताया जा रहा है कि केदारनाथ यात्रा पिछले सभी रिकार्ड को तोड़ देगी और ऐसा देखने को भी मिल रहा है. तीन दिनों में केदारनाथ यात्रा ने पचास हजार का आंकड़ा पार कर दिया है.
हर दिन यात्रा की नई-नई तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. रविवार को केदारनाथ यात्रा पड़ाव के सोनप्रयाग और केदारनाथ धाम की तस्वीरे देखने को मिली. जिसमें भक्तों में बाबा के प्रति अटूट आस्था दिखी.
पहली तस्वीर केदारनाथ यात्रा पड़ाव सोनप्रयाग की देखने को मिली, जिसमें सोनप्रयाग बैरियर में भक्त बाबा के धाम जाने को लेकर हजारों की संख्या में बैरियर में खड़े थे. जबकि दूसरी तस्वीर केदारनाथ से सामने आई. यहां भक्त तीन किमी लम्बी लाइन में लगकर बाबा के दर्शनों का इंतजार कर रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -