SP Candidate List: गोरखपुर में अभिनेता बनाम अभिनेत्री? कौन हैं काजल निषाद जिन्हें सपा ने दिया टिकट
आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस सूचि में सपा ने 16 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसमाजवादी पार्टी ने इस लिस्ट में गोरखपुर सीट से काजल निषाद को अपना प्रत्याशी बनाया है. लोकसभा चुनाव में यहां से काजल निषाद चुनावी ताल ठोकेंगी.
गोरखपुर से वर्तमान में अभिनेता रवि किशन बीजेपी की तरफ से सांसद हैं. वहीं अब समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर से काजल निषाद को उम्मीदवार बनाया है जो कि खुद भी अभिनेत्री हैं.
अगर बीजेपी गोरखपुर से इस बार भी भोजपुरी अभिनेता रवि किशन को प्रत्याशी बनाया तो यहां का सियासी मुकाबला अभिनेता बनाम अभिनेत्री हो जाएगा. सियासी जानकारों का मानना है कि अगर यहां से रवि किशन को बीजेपी अपना प्रत्याशी बनाती है तो यहां की चुनावी मुकाबला बेहद दिलचस्प होगा.
बता दें कि काजल निषाद भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस हैं. निषाद पॉपुलर टीवी सीरियल लापतागंज में भी काम कर चुकी हैं. इसके अलावा वे राजनीति में भी सक्रिय हैं.
काजल निषाद साल 2021 में समाजवादी पार्टी में शामिल हुईं थी. जिसके बाद अखिलेश यादव ने उन्हें 2022 विधानसभा चुनाव में टिकट दिया. इससे पहले समाजवादी पार्टी काजल निषाद को गोरखपुर से सपा का मेयर का भी उम्मीदवार बना चुकी है.
यूपी के पिछले विधानसभा चुनाव में काजल निषाद को हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि उनपर एक बार अखिलेश यादव ने भरोसा जताते हुए गोरखपुर से लोकसभा प्रत्याशी बनाया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -