UP: यूपी विधानसभा में सपा को मिला नया दफ्तर, विधानसभा अध्यक्ष और अखिलेश यादव ने किया उद्घाटन
विधानभवन में समाजवादी पार्टी को आवंटित किए गए नए कार्यालय का उद्घाटन हो गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनवीनीकरण होने के बाद सपा के नए कार्यालय का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने किया.
ऐसा होने के साथ ही अब नेता प्रतिपक्ष का कार्यालय भी सपा कार्यालय के साथ जोड़ दिया गया है.
दरअसल विधानसभा सचिवालय ने कांग्रेस और बसपा के सदस्यों की संख्या कम होने पर उनके कार्यालय को उसे समाजवादी पार्टी को आवंटित किया गया है.
विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज महान समाज सुधारक, दार्शनिक एवं सत्यशोधक समाज के संस्थापक ज्योतिबा फुले जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया.
शीतकालीन सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी के विधायक और नेता काले रंग के कपड़े पहने नजर आए, जिसे लेकर काफी विवाद की स्थिति भी बनी.
सपा विधायकों के काले कपड़े पहनने पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शर्मनाक बताया और सपा की जमकर आलोचना की है.
वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये सरकार और नई नियमावली का विरोध है. जो लोकतंत्र को कमजोर करना चाहते हैं.
अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जनता ने हमें चुनकर भेजा है. सरकार नहीं चाहती कि हम सरकार के सामने जनता के सवाल उठाएं इसीलिए नए नियम ला रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -