UP Lok Sabha Election 2024: वोट मांगने गए सपा प्रत्याशी लेट कर परिक्रमा लगाने लगे, तस्वीरों में देखें नेताजी का अनोखा अंदाज
UP Lok Sabha Elections 2024: बुंदेलखंड के प्रवेश द्वार की हमीरपुर लोकसभा सीट में प्रत्याशी अपनी जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाते नजर आ रहे हैं तो कहीं लेटकर परिक्रमा लगाकर लोगों का विश्वास जीतने की कवायद कर रहे हैं, जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहमीरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने पुष्पेंद्र सिंह चंदेल को उम्मीदवार बनाया है. वहीं गठबंधन प्रत्याशी सपा के सिंबल पर अजेंद्र सिंह पहली बार सांसदी की दावेदारी ठोक रहे हैं. वहीं बसपा से निर्दोष दीक्षित लोकसभा का पहला चुनाव लड़ते हुए अपनी स्थिति मजबूत बनाने का प्रयास करते हुए सांसदी की दावेदारी को सर्व समाज का आशीर्वाद जता रहे हैं.
हमीरपुर लोकसभा सीट इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजेंद्र सिंह राजपूत मतदताओं को रिझाने के लिए आज चरण बंदगी के बाद लेट कर परिक्रमा लगाना शुरू कर दिया.
इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजेंद्र सिंह राजपूत की चरण बंदगी की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
तस्वीर में आप देख सकते हैं कि प्रत्याशी घुटने के बल लेटने की स्थिति में नजर आ रहे हैं और लेटकर परिक्रमा लगाते हुए भी नजर आ रहे हैं.
हमीरपुर लोकसभा सीट पर जीत सुनिश्चित करने के लिए सपा प्रत्याशी अजेंद्र सिंह राजपूत लगातार मेहनत करते हुए नजर आ रहे हैं. वह इस क्रम में जनता के बीच जा रहे हैं और जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इस सीट पर जीत का डंका बजाने के लिए प्रत्याोशी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
अजेंद्र सिंह राजपुत आज जनसभा को संबोधित करने के लिए बुंदेलखंड पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों से मुलाकात की और वोट को लेकर अपील की. साथ ही उनको इस दौरान घुटने के बल और लेटकर परिक्रमा लगाते हुए भी देखा गया. (अनूप कुमार की रिपोर्ट)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -