IN Pics: मुख्तार के परिवार से अखिलेश यादव ने की मुलाकात, उमर अंसारी का थामा हाथ, देखें तस्वीरें
Akhilesh Yadav Meet Mukhtar Ansari Family: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी के परिजनों से मुलाकात करने के लिए रविवार को गाजीपुर पहुंचे और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अंसारी की मौत का सच सामने आएगा तथा परिवार को न्याय मिलेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के परिवार से मिलने के बाद सपा अध्यक्ष ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह चौंकाने वाली बात है कि मुख्तार अंसारी ने खुद यह आशंका जताई कि उसे (जेल में) जहर दिया जा रहा है. हमें उम्मीद है कि सरकार सच्चाई सामने लाएगी और परिवार को न्याय मिलेगा.’’
अखिलेश ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भारत सरकार पर दूसरे देश में लोगों को मरवाने का आरोप लगता है. उन्होंने कहा, ‘‘क्या विकसित भारत की यही परिभाषा होगी कि हम दूसरे देश में जाकर हत्या कर देंगे?’’सपा अध्यक्ष ने मुख्तार की जेल में जहर देकर हत्या किए जाने के परिजनों के आरोप की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘‘आप, हम और यहां जितने भी लोग हैं क्या हम यह स्वीकार कर लेंगे कि यह मौत प्राकृतिक थी? क्या आम जनमानस में यह भावना नहीं है कि सरकार कुछ छुपा रही है.’’
उन्होंने दावा किया, ‘‘रूस में अभी विपक्ष के नेता को इसी तरह जेल में रखकर जहर दे दिया गया. आप सोचिए भारत सरकार पर आरोप लगा कि वह दूसरे देश में हत्या करवा रही है. क्या कनाडा के प्रधानमंत्री ने भारत पर आरोप नहीं लगाए.’’ बिना किसी का नाम लिए या घटना का जिक्र किए यादव ने कहा, ‘‘एक व्यापारी ने एक लाख डॉलर देने की बात की और हत्या कराने का प्रयास किया. वह दूसरे देश में पकड़ा गया और जेल में है. उसमें भारत सरकार का एक अधिकारी शामिल था. ये सब चीजें आप भी जानते हैं. क्या हम विपक्ष के लोग सरकार पर शक कर रहे हैं, तो क्या गलत कर रहे हैं.’’
सरकार के मुताबिक, मऊ से पांच बार विधायक रहे कई आपराधिक मामलों में सजायाफ्ता मुख्तार अंसारी की गत 28 मार्च को बांदा जेल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी. हालांकि, अंसारी के परिजनों ने आरोप लगाया था कि मुख्तार को जेल में ‘धीमा जहर’ दिया गया.
सपा मुखिया ने एक सवाल पर कहा, ‘‘जबसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है तबसे संस्थानों पर भरोसा कम हुआ है. हमने अपने उत्तर प्रदेश में देखा है. लोग न्याय के लिए मुख्यमंत्री आवास के बाहर आत्मदाह तक कर रहे हैं. जेल तक में लोगों की जान गई है. हिरासत में मौत के मामले में उत्तर प्रदेश लगातार आगे बढ़ता जा रहा है.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि चूंकि सरकार ने विकास के लिए, किसानों की आय बढ़ाने के लिए कुछ नहीं किया, इसलिए उसके पास ‘‘लोगों का सामना करने का साहस नहीं है’’ जो चुनावों में भाजपा नेताओं द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा में देखा जा सकता है.
अंसारी की मौत के स्पष्ट संदर्भ में सरकार पर संदेह जताते हुए यादव ने पूछा, ‘‘क्या सरकार लाभ लेने के लिए घटनाएं करा रही है?’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘राज्य में एक या दो नहीं...बल्कि 9-10 प्रश्नपत्र लीक हुए। बेरोजगारी, अग्निवीर योजना, इसके बारे में सरकार का क्या कहना है?’’ सपा प्रमुख ने दावा किया कि अगर भाजपा दोबारा सत्ता में आई तो पुलिस बल में भी ऐसी योजनाएं शुरू की जाएंगी.
मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने कहा कि अखिलेश उनके परिवार को सांत्वना देने आए और वह अभिभावक की तरह हैं. समाजवादी पार्टी ने मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी को गाजीपुर से टिकट दिया है. 2019 के चुनाव में अफजाल ने बसपा के टिकट पर भाजपा के मनोज सिन्हा को हराकर इस सीट से जीत दर्ज की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -