Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव की रैली में क्यों टूट रहे बैरिकेड्स? तस्वीरें में समझें
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के लालगंज लोकसभा क्षेत्र के सरायमीर में खरेवा मोड़ पर मंगलवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव की जनसभा में भारी भीड़ देखी गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअखिलेश यादव के जनसभा में आने के बाद सपा कार्यकर्ताओं की संख्या इतनी ज्यादा थी कि भगदड़ की स्थिति बन गई.
रैली में भीड़ की स्थिति जब नियंत्रण से बाहर होने लगी तो खुद पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा.
हालांकि इस दौरान अखिलेश यादव मंच पर बैठे थे और संचालक लगातार लोगों से शांति की अपील करते रहे.
मंच के सामने पहुंचने की होड़ के चलते चारों तरफ से सपा कार्यकर्ता जुटने लगे तो पुलिस को स्थिति संभालनी पड़ी.
आजमगढ़ में 25 मई को मतदान होना है, इसको लेकर अखिलेश यादव की यह पहली जनसभा थी.
लेकिन बीते दिनों में अखिलेश यादव की रैली में जिस तरह से भीड़ आ रही है वो प्रशासन के लिए भी चुनौती बनी हुई है.
राजनीति के जानकार बताते हैं कि बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के खिलाफ यूपी में अब अखिलेश यादव ही सबसे बड़े विकल्प हैं और लोगों को उनसे काफी उम्मीदें हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -