एक्सप्लोरर
संभल में महादेव के बाद अब बांके बिहारी, खुली कईं कड़ियां,सामने आईं ये Exclusive तस्वीरें
Sambhal News Today: संभल में महादेव के मंदिर के बाद अब बांके बिहारी का मंदिर मिला है. 22 दिसंबर को बांके बिहारी मंदिर से कुछ दूरी पर ही एक बावड़ी भी मिली है. बावड़ी की खुदाई में कई चीजें मिली हैं.

संभल में प्राचीन मंदिर की खोज
1/6

संभल में महादेव के मंदिर के बाद अब बांके बिहारी का मंदिर मिला है. दरासल कल खुदाई के दौरान एक प्राचीन बावड़ी मिली थी.
2/6

इस खुदाई में प्राचीन इमारत के कमरे का ढांचे के साथ तहखाना भी मिला है. इसके साथ ही मंदिर के आसपास का अतिक्रमण भी हटाया जा रहा है.
3/6

चंदौसी के बांके बिहारी मंदिर में साल 2010 अराजक तत्वों ने मंदिर में तोड़फोड़ की थी. वही ये प्राचीन मंदिर 150 वर्ष पुराना बताया जा रहा है.
4/6

दरासल मुस्लिम बहुल इलाके लक्ष्मण गंज के में खंडहर हो चुके प्राचीन बांके बिहारी मंदिर मिलने के बाद एक खाली स्थान में बावड़ी मिली है. बावड़ी में रविवार को 5 फीट तक की खुदाई की गई थी. खुदाई के दौरान बावड़ी से कई प्राचीन वस्तुएं मिले थे.
5/6

हिंदू संगठन ने मंदिर के सौंदर्यीकरण की मांग की है. इसके साथ ही प्रशासन से अतिक्रमण हटाने की भी मांग की है.
6/6

संभल के लक्ष्मणगंज में स्थित प्राचीन बांके बिहारी मंदिर में साल 2010 में विशेष धर्म के लोगों द्वारा तोड़फोड़ की गई थी. तोड़फोड़ के निशान 14 साल बाद भी साफ-साफ देखे जा सकते हैं. हिंदू संगठन ने बताया की मंदिर में गौरी पट्टा है, लेकिन उस पर स्थापित शिवलिंग गायब है.
Published at : 23 Dec 2024 11:23 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement
