Sarkari Naukri Alert: उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने 318 पदों पर निकाली बंपर भर्ती, जानिए डिटेल्स
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 318 विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों से फिर से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों पर भर्ती का विज्ञापन पहले भी प्रकाशित हो चुका है और एक बार फिर से इनके लिए आवेदन प्रक्रिया आरंभ की गई है. दोबारा से आवेदन लिंक खोला गया है और कैंडिडेट मौका का फायदा उठाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर चयन कंबाइंड स्टेट सिविल अथवा अपर सबऑर्डिनेट सर्विस एग्जामिनेशन 2021 के माध्यम से होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हों वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – ukpsc.gov.in
उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने यह भर्तियां कुछ समय पहले निकली थी. पहली बार इनका नोटिस अगस्त में प्रकाशित हुआ था. अब उन्हीं भर्तियों में कुछ पदों की संख्या बढ़ाकर इसे फिर से प्रकाशित किया गया है.
वे कैंडिडेट्स जो इन भर्तियों के लिए पहले से आवेदन कर चुके हों वे अपने आवेदनों में इस समय सुधार भी कर सकते हैं और जिन्होंने आवेदन नहीं किया है वे अप्लाई भी कर सकते हैं.
यूकेपीएससी की ये भर्तियां विज्ञापन संख्या A-1/E-1/PCS-2021-22 के अंतर्गत निकली हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इंफॉर्मेशन ऑफिसर, फाइनेंस ऑफिसर, असिस्टेंट लेबर कमिश्नर, स्टेट टैक्स ऑफिसर, रजिस्ट्रार आदि पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होगा.
यूपीएससी के इन पदों के लिए फिर से आवेदन करने की और इनमें सुधार करने की अंतिम तारीख 28 दिसंबर 2021 है.
इन पदों के लिए 21 से 42 साल की आयु के कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस देख सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -