In Pic: काशी विश्वनाथ में श्रद्धालुओं का जन सैलाब, बाबा के पंच बदन प्रतिमा का हुआ श्रृंगार- देखिए तीस्वीरें
सावन माह के अंतिम सोमवार पर काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमंदिर प्रशासन की तरफ से पुष्प वर्षा के साथ श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया.
दूर तक लंबी कतार में लगकर श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए मंदिर में पहुंचते दिखाई दिए.
वहीं मंदिर परिसर स्थित गर्भगृह में बाबा विश्वनाथ का विशेष श्रृंगार और पूजन भी किया गया.
इसके अलावा आज रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर भगवान काशी विश्वनाथ को राखी भी अर्पित की गई.
वहीं दूसरी तरफ प्राचीन समय से चली आ रही परंपरा बाबा के पंच बदन प्रतिमा श्रृंगार का भी आयोजन मंदिर परिसर में किया गया.
11 अर्चक, ट्रस्ट के अन्य सदस्य और श्रद्धालुओं की मौजूदगी में बाबा के पंचबदन प्रतिमा का पंचगव्य से स्नान कराके विधि विधान से पूजन और श्रृंगार किया.
बाबा विश्वनाथ के इस मनमोहक रूप को देखकर भक्त निहाल हो रहे हैं.
सोमवार को दोपहर 2:00 बजे तक काशी विश्वनाथ मंदिर में 143390 श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -