Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
In Pics: अपनी शादी को ताउम्र रखना चाहते हैं याद, उत्तर भारत की ये डेस्टिनेशन आपकी वेडिंग को बना देंगी बेहद स्पेशल
Destination Wedding Venue: शादी हर कपल के लिए बेहद खास मौका होती है. जश्न का माहौल, रस्मों और रिवायतों को निभाते हुए एक-दूसरे का हो जाना अलग ही एहसास देता है. इन दिनों हर कपल अपनी शादी में कुछ खास करना चाहता है ताकि ये मौका पूरी उम्र के लिए यादगार बन जाए. इसी को लेकर सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है डेस्टिनेशन वेडिंग का आइडिया. डेस्टीनेशन वेडिंग मतलब किसी खास जगह को चुनना और वहीं जाकर शादी के बंधन में बंधना. आज आपको भारत में मौजूद कुछ ऐसी ही खास डेस्टिनेशन के बारे में बताएंगे जो आपकी शादी को स्पेशल बना सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजयपुर, राजस्थान - अगर आप खर्चे से नहीं डरते और रॉयल अंदाज में शादी के बंधन में बंधना चाहते हैं तो रजवाड़ों के शहर जयपुर से अच्छी को जगह आपके लिए नहीं हो सकती है. शाही अंदाज में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए जयपुर सबसे मुफीद लोकेशन रखता है. यहां आपको होटल से लेकर बाकी तमाम सुविधाएं आसानी से मिल जाएंगी. साथ ही आप अपने मनमुताबिक थीम को चुनकर वेडिंग को स्पेशल बना सकते हैं.
पहलगाम, जम्मू और कश्मीर - जम्मू कश्मीर की खूबसूरती के बारे में शायद ही कोई ऐसा हो जो ना जानता हो. कश्मीर की कुछ जगहों को को तो मिनी स्विटजरलैंड कहा जाता है. ऐसी ही एक खूबसूरत जगह है पहलगाम. यहां प्रकृति के खूबसूरत नजारों और पहाड़ के झरोखों के बीच आपकी शादी जिंदगीभर के लिए यादगार पल बन जाएगी जिसे आप हमेशा संजो कर रखना चाहेंगे.
मसूरी, उत्तराखंड - अगर आप नेचर लवर हैं और प्रकृति के बीच अपने पार्टनर से शादी के बंधन में बंधना चाहते हैं तो उत्तराखंड का मसूरी भी आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. सबसे मशहूर हिल स्टेशन्स में शुमार मसूरी के कई रिजॉर्ट्स और होटल्स डेस्टिनेशन वेडिंग की सुविधा देते हैं.
ऋषिकेश, उत्तराखंड - मां गंगा के किनारे बसा ये शहर ना सिर्फ खूबसूरत है बल्कि धार्मिक लिहाज से बेहद पवित्र माना जाता है. ऋषिकेश में भी डेस्टिनेशन वेडिंग के ढेरों ऑप्शन मौजूद हैं जहां आप गंगा किनारे प्रकृति के खूबसूरत नजारों के बीच अपने साथी के साथ शादी के पवित्र रिश्ते में बंध सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -