Shimla Tourist Place: शिमला जा रहे हैं तो इन 10 जगहों की जरूर करें सैर, नहीं तो ट्रिप रहेगी अधूरी
Shimla Tourist Spots: शिमला को ‘क्वीन ऑप हिल्स’ (Queen of Heels) कहा जाता है. इसलिए यहां हर साल हजारों की संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं. ऐसे में अगर आप भी वीकेंड पर शिमला घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपको यहां की 10 ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें देखें बिना आपकी ट्रिप अधूरी रह सकती हैं....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनालदेहारा – शिमला ट्रिप के दौरान आप नालदेहारा हिल स्टेशन जरूर जाएं. ये समुद्र दल से 2044 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.
स्टेट म्यूजियम – ये भी आपकी लिस्ट में जरूर शामिल होना चाहिए. बता दें कि इसे साल 1974 में तैयार किया गया था।
अर्की फोर्ट - अगर आप को पुराने किले या महल देखने के शौकीन है तो शिमला के अर्की फोर्ट पर जरूर जाएं. बता दें कि इस फोर्ट का निर्माण मुगल काल में साल 1660 में किया गया था.
कुफरी - अगर आप बर्फ देखना चाहते हैं तो कुफरी जरूर जाएं. क्योंकि ये शिमला का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन है।.
चर्च - शिमला का क्रिश चर्च बहुत ही खूबसूरत चर्च है जो साल 1857 के दौरान बना था. इसे बनने में 3 साल का समय लग गया था.
सोलान - इसे मशरूम सिटी ऑफ इंडिया और सिटी ऑफ गोल्ड के नाम से जाना जाता है. इसके अलावा ये टमाटर प्रोडेक्शन के लिए भी फेमस है.
समर हिल - ये शिमला से एक दिन की दूरी पर स्थित है. यहां आपको पेड़ों पर जमी बर्फ देखने को मिलेगी.
अन्नांडले - शिमला की इस जगह पर ब्रिटिश काल में अंग्रेज क्रिकेट और पोलो खेलने के लिए आते थे. इसके अलावा यहां रेसिंग भी बहुत पाप्युलर है.
माल रोड – माल रोड शिमला की सबसे फेमस जगह है. इसलिए यहां पर आपको जरूर जाना चाहिए. नहीं तो आपकी ट्रिप पूरी नहीं हो पाएगी.
शिमला रेलवे - कालका शिमला रेलवे यूनस्को वर्ल्ड हेरिटेज की प्रॉपर्टी है. इसे साल 1898 में तैयार किया गया था. जोकि काफी खूबसूरत है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -