Janmashtami 2023: BHU में भी जन्माष्टमी की धूम, हॉस्टल में लगी झांकियों ने मोह लिया सबका मन, देखें तस्वीरें
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस अवसर पर महिला छात्रावास में भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न झांकियां, रंगोली और साज सजावट की गई.
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर का एक अलग ही रंग में दिखाई दिया.
जन्माष्टमी के अवसर पर महिला छात्रावास को भव्य रूप में सजाया गया था. पारंपरिक वेशभूषा में छात्राएं भगवान श्री कृष्ण का भजन गुनगुनाते नजर आई.
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में इस बार जूनियर्स ने जन्माष्टमी का आयोजन किया. इस दौरान भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं को रिक्रिएट किया गया.
छात्रावास को पूरी तरह लाइटिंग और रंगोली के साथ भव्य रूप में सजाया गया था.
हॉस्टल में भगवान श्री कृष्ण के जीवन पर आधारित लगी विभिन्न झांकियां ने सबका मन मोह लिया.
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर छात्रावास में कृष्ण लीला का दर्शन करा रही झांकियों को देख लोग मंत्र-मुग्ध हो गए.
छात्रावास में कृष्ण लीला के दौरान झांकियों के जरिए भगवान श्री कृष्ण के बचपन की झलकियों को भी उकेरा गया.
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राएं भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जुड़े सभी त्योहारों और प्रमुख दिवस को पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाते हैं.
इस साल भी काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी को पुरे हर्षोल्लास के साथ मनाया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -