Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Krishna Janmashtami 2024: भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के रंग रगी मथुरा नगरी, भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू
ब्रजभूमि मथुरा में इस समय भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की धूम है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमथुरा के जन्मभूमि मंदिर को बहुत भव्य रूप में सजाया गया है.
भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव के अवसर पर ब्रजभूमि मथुरा सजकर तैयार है.
मथुरा के मंदिरों के साथ साथ ही मथुरा नगरी को भी सजाया गया है.
इस उत्सव में श्रद्धालु भी भगवान की एक झलक पाने को आतुर नजर आ रहे है.
मथुरा के लगभग सभी चौराहे बहुत सुंदर नजर आ रहे है, मथुरा के चौराहों पर रंगीन पर्दे लाइट और गुब्बारे लगाए गए जिससे चौराहे अलग ही रंग में नजर आ रहे है.
मथुरा में बड़ी संख्या में भक्त श्रद्धालु अपने आराध्य भगवान श्री कृष्ण की एक झलक पाने की लालसा लेकर पहुंचे है.
मथुरा वृंदावन के मंदिरों के बाहर अभी से ही श्रद्धालुओ की भारी भीड़ नजर आ रही है, दूर दराज से पहुंचे भक्त भगवान के जन्म उत्सव में शामिल होने आए है.
मथुरा आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कई जगह भंडारे किए जा रहे है जहां सभी को भोजन कराया जा रहा है. भक्त भी अपनी भावनाओं के साथ भगवान के दर्शन हो पहुंच रहे है.
भगवान श्री कृष्ण यानी कि ब्रज का लाला का जन्म उत्सव है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -