Ram Mandir: राम मंदिर के प्रथम तल का निर्माण कार्य पूरा, मंदिर ट्रस्ट ने जारी की भव्य तस्वीरें
अयोध्या स्थित श्री राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण कार्य जोरशोर से चल रहा है. मंदिर के प्रथम तल का कार्य पूरा हो चुका है मंदिर के गर्भगृह और दीवारों पर देवी-देवताओं के प्रतिमाओं की खूबसूरत नक्काशी की जा रही है. नवंबर 2023 तक यह सारे कार्य पूरे हो जाने की उम्मीद है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआगामी वर्ष जनवरी 2024 में मकर संक्रांति के बाद भव्य और दिव्य मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की स्थापित की जाएगी. राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कैबिनेट के कई बड़े चेहरों के शामिल होने की उम्मीद है.
श्री राम जन्मभूमि मंदिर द्वितीय तल के निर्माण का कार्य भी तेजी से चल रहा है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंदिर के द्वितीय तल के निर्माण की खूबसूरत और विहंगम तस्वीरें जारी की हैं. इन तस्वीरों में प्रथम तल के ऊपर द्वितीय तल के लिए पिलर का निर्माण होता दिखाई दे रहा है.
रामलला के बाल स्वरूप की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर को दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया जाएगा. हालांकि मंदिर के अन्य भागों का निर्माण कार्य 2025 तक जारी रहेगा. राम जन्मभूमि परिसर में तीन मंजिला मंदिर समेत समस्त निर्माण कार्य 2025 तक पूरा होगा. इसी टाइमलाइन के साथ अयोध्या के विकास का ढांचा भी पूरी तरह विकसित हो जाएगा.
भगवान राम लला को जनवरी 2024 में दिव्य भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वंय अपने हाथों से करेंगे. इस दौरान प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहेंगे.
श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तारीख अभी तय नहीं की गई है. हालांकि यह जरूर है कि मकर संक्रांति के बाद 15 जनवरी से 25 जनवरी के बीच किसी भी शुभ मुहूर्त में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.
श्री राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में रामलला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को पूरे देश का मेगा इवेंट बनाने की तैयारी है, कार्यक्रम के दौरान मंदिर में पुष्प वर्षा कराने और पूरे शहर को स्थानीय कुम्हारों के बनाये दीपक से शहर को रौशन करने की योजना है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले देश भर के 5 लाख से अधिक मंदिरों में राम नाम कीर्तन कराया जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -