In Pics: विदेशी मेहमानों से गुलजार हुए बनारस के घाट, साइबेरियन पक्षियों ने खुशनुमा बनाया माहौल
विदेशी मेहमानों ने वाराणसी में डेरा डाल दिया है. सैलानियों को सात समंदर पार से आए मेहमान खूब भा रहे हैं. कहा जा रहा है कि फरवरी तक साइबेरियन पक्षियों का बनारस के घाटों पर डेरा रहेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपर्यटक साइबेरियन पक्षियों के साथ फोटो खींचकर लम्हे को यादगार बना रहे हैं. साइबेरियन पक्षियों ने मणिकर्णिका घाट, दशाश्वमेध घाट, अस्सी घाट, तुलसी घाट का नजारा दिलकश बना दिया है.
सुबह शाम विदेशी मेहमानों के साथ फोटो खिंचाने भी लोग बड़ी संख्या में उमड़ रहे हैं. विदेशी पक्षियों का दीदार करने आए लोग दाना औ नमकीन खाने के लिए रख देते हैं.
पेट भरने के बाद साइबेरियन पक्षी हवा में उड़कर सैर को निकल जाते हैं. पर्यटक खूबसूरत नजारे को कैमरे में कैद करने से नहीं चूकते. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बार विदेशी मेहमान देर से पहुंचे हैं.
पिछले साल नवंबर के प्रथम और द्वितीय सप्ताह तक साइबेरियन पक्षियों ने बनारस के घाटों पर डेरा जमा लिया था. सुबह-शाम गंगा की घाटों पर विदेशी मेहमानों के झुंड को देखा जा सकता है.
निश्चित तौर पर साइबेरियन पक्षियों का बनारस में प्रवास ठंड बढ़ने का दस्तक होता है. कुछ वर्षों से वाराणसी में पर्यटन क्षेत्र के लिए भी विदेशी मेहमान काफी महत्वपूर्ण बन गए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -