यूपी की इस शाही शादी के बारे में सुनकर हो जाएंगे हैरान, कागज की तरह नोटों की हुुई थी बारिश, देखें तस्वीरें
![यूपी की इस शाही शादी के बारे में सुनकर हो जाएंगे हैरान, कागज की तरह नोटों की हुुई थी बारिश, देखें तस्वीरें यूपी की इस शाही शादी के बारे में सुनकर हो जाएंगे हैरान, कागज की तरह नोटों की हुुई थी बारिश, देखें तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/21/05518b3f80b94f35a2f4bb18af4e7cf3fb3e7.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
आपने शादी पार्टियों में अक्सर लोगों को नोट उड़ाते देखा होगा, लेकिन ये कुछ रुपये ही होते है. हद तो तब हो गई जब यूपी के एक गांव में दो सगे भाइयों की शादी में 20 लाख रुपये बारात पर लुटा दिए गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![यूपी की इस शाही शादी के बारे में सुनकर हो जाएंगे हैरान, कागज की तरह नोटों की हुुई थी बारिश, देखें तस्वीरें यूपी की इस शाही शादी के बारे में सुनकर हो जाएंगे हैरान, कागज की तरह नोटों की हुुई थी बारिश, देखें तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/21/c15eb63858440098f53b6ce1caa3412448649.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
आपको जानकर भले ही अजीब लगे, लेकिन यह खबर पक्की है. बता दें कि सिद्धार्थनगर जिले के देवलहवा गांव का यह पूरा मामला है.जहां अफजाल और अरमान नाम के दो भाइयों की शादी बड़ी धूमधाम से की गई.
![यूपी की इस शाही शादी के बारे में सुनकर हो जाएंगे हैरान, कागज की तरह नोटों की हुुई थी बारिश, देखें तस्वीरें यूपी की इस शाही शादी के बारे में सुनकर हो जाएंगे हैरान, कागज की तरह नोटों की हुुई थी बारिश, देखें तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/21/9027015cf1036c99a39d7f583eceec3aadcec.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
वहीं शादी के मौके पर लोगों के होश तब उड़े जब जेसीबी और छत पर चढ़कर कुछ लोग नोटों की बारिश कर रहे थे.जिसके बाद इनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगा.
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि लड़के के घर वाले जेसीबी में बैठकर और घर की छतों पर चढ़कर 200 और 500 रुपये के नोट हवा में उड़ा रहे है. नोट इस तरह उड़ाया जा रहा था जैसे कि वह कागज हो.
वायरल वीडियो में यह भी दिख रहा है कि एक तरफ लोग नोटों की बारिश कर रहे है तो वहीं वहां मौजूद ग्रामीण इसे लूटने के लिए उमड़ पड़े.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -