अमेरिका में राहुल गांधी के बयान के खिलाफ कानपुर में प्रदर्शन, सिख नेताओं ने फूंका पुतला
Rahul Gandhi Statement On Sikh Community: भारत से अमेरिका पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक बयान से सिख समुदाय में नाराजगी दिखाई दे रही है और अब बीजेपी भी इस बयान को राष्ट्र विरोधी बता रही है. जिसको लेकर कानपुर में सिख समुदाय के लोगों ने आज बीच चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए राहुल गांधी का पुतला फूंका.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसिख समुदाय की मानें तो राहुल ने उनका अपमान किया. कानपुर के सिख बाहुल्य क्षेत्र गुमटी में ये विरोध प्रदर्शन किया गया. आरोप है की राहुल गांधी ने सिख समुदाय के लिए मनगढ़ंत बातें अमेरिका में बोली है, जिसका आज सिख समुदाय विरोध कर रहा है.
एक तरफ राहुल ने कुछ समय पहले अमृतसर में सिख समुदाय और इस धर्म को लेकर समर्पण और इसे देश विदेश तक फैलाने की बात कही थी, लेकिन जब राहुल अमेरिका पहुंचे तो मंच से उन्होंने सिख समुदाय के लोगों और उनके धर्म से जुड़ी कुछ टिप्पणियां की.
जो इस समुदाय को राष्ट्र विरोधी नजर आ रहे हैं, जिससे नाराज होकर राहुल के इस बयान पर सियासत भी गर्म हो गई है और सिख समुदाय के लोग इस बयान को सिख विरोधी भी मान रहे हैं.
राहुल के अमेरिका में दिए गए बयान को लेकर कानपुर के गुमटी क्षेत्र में सिख समुदाय के लोगों ने एक जुट होकर बीच सड़क पर प्रदर्शन किया और राहुल गांधी के पुतले को बीच सड़क पर फूंका.
सिख समाज के युवा नेता ने कहा कि राहुल ने उनका अपमान विदेश में किया है. हमने दूसरों के लिए लड़ाइयां लड़ी, लेकिन राहुल राजसी ठाठ से बाहर निकल कर कुछ देखना नहीं चाहते. राहुल गांधी की आंखों में रईसी का काला चश्मा लगा हुआ है.
कानपुर में प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी की गई. सिखों को कथित रूप से अपमानित करने का आरोप लगाया गया. समाज के लोगों की मांग है कि देश में 1984 के सिख विरोधी दंगों के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -