Smriti Irani से लेकर Hema Malini तक, यूपी की राजनीति में दमखम बनाए हुई हैं बॉलीवुड की ये एक्ट्रेसेज, देखें पूरी लिस्ट
बॉलीवुड और राजनीति का खास कनेक्शन है. बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेज ऐसी हैं, जो अब भी उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं. खास बात ये है कि अधिकतर एक्ट्रेसेज राजनेताओं को कड़ी टक्कर भी दे रही हैं. इस लिस्ट में हेमा मालिनी, रेखा, जाया बच्चन सहित कई एक्ट्रेसेज शामिल हैं. नीचे की स्लाइड में देखें पूरी लिस्ट.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी के उस समय के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ एक्ट्रेस स्मृति ईरानी को खड़ा किया था. हालांकि इस चुनाव में स्मृति को राहुल गांधी से हार मिली थी. लेकिन बीजेपी को इन चुनाव में मिली जीत के बाद उन्होंने केंद्रीय मंत्री बना दिया गया. वर्तमान में स्मृति ईरानी केंद्रीय मंत्री व लोकसभा क्षेत्र अमेठी से सांसद हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी साल 2003 से लेकर 2006 तक छह साल के कार्यकाल के लिए राज्यसभा के लिए चुनी गईं. वह साल 2010 में महासचिव थीं और 2004 के चुनाव में RLD पार्टी (रालोद) के खिलाफ चुनाव लड़कर जीतीं. हेमा में बाद में लोकसभा सांसद के रूप में चुनी गईं.
एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1980 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. उन्होंने साल 1989 में एक मलयालम फिल्म चाणकयन में बतौर एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत की. उर्मिला ने साल 2019 में अपनी राजनीतिक शुरुआत की. वह मार्च 2019 में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुईं और मुंबई से लोकसभा चुनाव लड़ा.
एक्ट्रेस शबाना आजमी को साल 1997 से राज्यसभा में शामिल होने और संसद सदस्य बनने के ऑफर मिल रहे हैं. वह हालांकि एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और हमेशा महिलाओं के अधिकारों के लिए खड़ी रही हैं. शबाना आजमी को समय समय पर सामाजिक कार्यक्रमों में देखा जाता रहा है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत हमेशा से राजनेता बनना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने वर्ष 2014 में राष्ट्रीय आम पार्टी के नाम से अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी की स्थापना की. लेकिन बाद में खुद रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया में शामिल हो गईं. वह समय समय पर पीएम मोदी की तारीफ करते भी नजर आती हैं.
बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की पत्नी और एक्ट्रेस जया बच्चन समाजवादी पार्टी की सदस्य है. उन्हें साल 2014 में अमर सिंह द्वारा पार्टी के विभाजन के लिए दोषी ठहराया गया था, लेकिन उन्होंने इस मुद्दे पर बोलना जरुरी नहीं समझा था.
एक्ट्रेस से राजनेता बनी बीजेपी की जयाप्रदा दो बार रामपुर की सांसद रहीं. वे सपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ीं. उन्होंने तेदेपा के सदस्य के रूप में राजनीति में कदम रखा था. आगे चलकर उन्होंने अपनी पार्टी बनाई जो अप्रचलित साबित हुई. बाद में आरएलडी में शामिल हो गईं और उत्तर प्रदेश की बिंजौर सीट के लिए चुनाव लड़ा लेकिन वह चुनाव हार गईं. साल 2019 में उन्होंने बीजेपी से जुड़ने का का फैसला किया था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा ने 1966 में एक तेलुगु फिल्म रंगुला रत्नम से बाल कलाकार के रूप में अपनी शुरुआत की थी. आगे चलकर रेखा कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गईं. उन्हें 2012 में राज्यसभा सदस्य बनाया गया था.
किरण खेर साल 2009 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं और सक्रिय भूमिका निभाई. वह हमेशा देश भर की महिलाओं के लिए भी मानवाधिकारों के लिए खड़ी रही हैं. उन्होंने कई सामाजिक अभियानों का नेतृत्व किया है.
एक्ट्रेस गुल पनाग आम आदमी पार्टी (आप) की सदस्य रह चुकी हैं और वह साल 2014 में लोकसभा चुनाव के लिए भी खड़ी हुईं लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. एक्ट्रेस हमेशा महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी है और जनता भी उन्हें प्यार करती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -