Akhilesh Yadav News: भारतीय राजनीति के धुरंधर खिलाड़ी अखिलेश यादव कितने पढ़े लिखे हैं? परिवार से मिली है विरासत
अखिलेश यादव को सियासत की विरासत परिवार से मिली है. पिता मुलायम सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद समेत केंद्र में भी अहम मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचाचा शिवपाल सिंह यादव और प्रोफेसर राम गोपाल यादव भी भारतीय राजनीति के दिग्गज नेता हैं. अखिलेश यादव का जन्म 1 जुलाई 1973 को इटावा के सैफई में हुआ था.
इटावा के सेंट मैरी स्कूल से पढ़ाई के बाद अखिलेश यादव राजस्थान चले आए. ढोलपुर मिलिट्री स्कूल से पढ़ाई पूरी करने के बाद अखिलेश यादव ने ऑस्ट्रेलिया से पर्यावरण इंजीनियरिंग में स्नातकोत्तर की डिग्री ली.
दो बेटियों और एक बेटे के पिता अखिलेश यादव की पत्नी का नाम डिंपल यादव है. डिंपल यादव से अखिलेश यादव की शादी 24 नवंबर 1999 में हुई थी. वर्तमान में पत्नी डिंपल यादव मैनपुरी संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व करती हैं.
उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य को पराजित कर पहली महिला सांसद बनने का गौरव हासिल किया. पति अखिलेश यादव 26 साल की उम्र में सांसद बन गए थे.
2000 के कन्नौज उपचुनाव में जीत दर्ज कर अखिलेश यादव संसद की दहलीज में कदम रखा. अखिलेश यादव को 38 साल की उम्र में देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने का गौरव प्राप्त हो चुका है.
15 मार्च 2012 को उन्होंने 20वें मुख्यमंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव आजमगढ़ सीट पर जीत दर्ज कर एक बार फिर संसद पहुंचे. वर्तमान में वो मैनपुरी की करहल सीट से विधायक हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -