IN Pics: दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे अखिलेश यादव, पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला से की मुलाकात
UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) शनिवार को दो दिवसीय गुजरात दौरे पर अहमदाबाद (Ahmedabad) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अहमदाबाद में वरिष्ठ राजनेता शंकर सिंह वाघेला से मुलाकात की और विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का अहमदाबाद पहुंचने पर हवाई अड्डे और अन्य कई स्थानो पर भव्य स्वागत किया गया. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी सत्य के मार्ग को भूल गई है और अहिंसा का रास्ता बुलडोजर ने ले लिया है.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आगे कहा कि बीजेपी की किसान विरोधी नीतियों के चलते अन्नदाता का हर कदम पर शोषण हो रहा है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ईडी है एग्जामिनेशन इन डेमोक्रेसी, आपको इस परीक्षा से गुजरना ही होगा. बीजेपी कांग्रेस के रास्ते पर चल रही है. भारतीय जनता पार्टी कोई नया काम नहीं कर रही है.
वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि आजादी के बाद आगे राजनीतिक लोगों ने सत्य, अहिंसा और सत्याग्रह का रास्ता अपनाया. लेकिन जब से बीजेपी की सरकार सत्ता में आई और खासकर यूपी में सरकार आई, यह सत्य भूल चुकी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -