IN Pics: 'गाजी मियां' के लिए आज रात आएंगी 500 बरातें, बहराइच की दरगाह पर जेठ मेले का आगाज, देखें तस्वीरें
Hazrat Syed Salar Masud Ghazi Mela 2024: बहराइच में हिन्दू मुस्लिम एकता के लिए मशहूर उत्तर प्रदेश की बहराइच स्थित सैय्यद सालार मसूद गजी की दरगाह में आज से मुख्य जेठ मेला शुरू हो रहा है, जिसमें आज लगभग 8 लाख से भी अधिक जायरीनों (श्रद्धालुओं) यहां इकट्ठा होंगे और लगभग देश भर से बिन दूल्हे के 500 से अधिक बाराते रात में आएंगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजायरीन इस भीषण गर्मी में लगभग 7 किलोमीटर की परिधि में खुले आसमान के नीचे रह कर मजार पर माथा टेक कर अपनी श्रद्धा के फूल अर्पित करेंगे. जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. जगह-जगह पर पुलिस चौकियां बनाई गई हैं और चुप्पे-चुप्पे में सुरक्षा बल तैनात हैं. सुरक्षा के लिए सीसी कैमरे भी लगाए गए हैं ताकि उनको किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े. मेले का उद्घाटन हाई कोर्ट के दो जजों ने किया और मजार पर जाकर माथा टेका और देश में अमन चैन की दुआएं मांगी.
आपको बता दें कि सय्यद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर बारात आने का क्या कारण है. तो आज से लगभग 800 साल पहले बाराबंकी की रहने वाली जोहरा बीबी परिवार सहित गाजी मिया के यहां बारात लेकर आई थीं क्योंकि ऐसा माना जाता है कि जोहरा बीबी नाबीना (अंधी) थीं.
सैय्यद सालार की करामात से उनकी आंखों में रोशनी आ गई थी. तभी से उन्होंने मन ही मन सैय्यद को अपना पति मान लिया था, लेकिन उन्होंने अपनी यह इच्छा कभी किसी पर जाहिर नहीं कि थीं, लेकिन जब सैय्यद साहब का देहान्त हो गया तो वह बारात लेकर बहराइच आ गईं और मजार शरीफ की दिया बाती करने लगीं. तभी से बारातों का सिलसिला जो चला वह आज भी कायम है.
जेठ माह की पहली इतिवार को लगने वाले इस मेले में आने वाली बारातों में सबसे खूबसूरत बारात टाडा से आती है. सैय्यद सालार मसूद गाजी के चाहने वाले आपके लिए दहेज के रूप में कोई साफा, तो कोई शेरवानी और पलंग पीढ़ी, मुकुट आदि तमाम समान भी लेकर आते हैं.
इस दरगाह को हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक इसलिए कहा जाता है क्योंकि यहां हिन्दू-मुस्लिम सभी बाराते लाते हैं और मन्नते मांगते हैं. मुरादे पूरी होने पर चांदनी चढ़ाते हैं.
दरगाह मेले की शुरुआत से पूर्व विधिवत उद्घाटन होता है, जिसमें अक्सर न्यायपालिका के जजों को मुख्य अतिथि बनाया जाता है. इस बार गाजी मियां के मेले का उद्घाटन इलाहाबाद उच्च न्यायालय लखनऊ बेंच के न्यायमूर्ति फैज आलम खान और न्यायमूर्ति शमीम अहमद ने फीता काट कर किया.
प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन शमशाद अहमद और मैनेजर अलीमुल हक मेंबराने बच्चे भारती सहित तमाम मेंबर्स ने शिरकत की. उद्घाटन के बाद श्रद्धालुओं के लिए नाल दरवाजा खोल दिया गया.
बड़ी तादाद में लोग मजार पर जाकर अपनी मन्नतें मुरादे मांग रहे हैं और यह सिलसिला एक महीने तक जारी रहेगा. इस मजार पर देश और विदेश के लोग माथा टेकने आते हैं और अपनी मुरादे लेकर जाते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -