इस दीवाली पर इन भोजपुरी एक्ट्रेसेस से लें इंस्पिरेशन और दिखें कुछ खास, देखें अभिनेत्रियों का फेस्टिव लुक
दीवाली आने वाली है और इस त्योहार पर हर कोई खास दिखना चाहता है. ये मौका ट्रेडिशनल कपड़े पहनने का होता है और अगर आप नहीं समझ पा रही इस बार कैसे कपड़े पहनें तो इन भोजपुरी अभिनेत्रियों के लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. लहंगे से लेकर साड़ी और सूट तक आपको हर ड्रेस के लिए आइडिया यहां मिल जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबात जब फैशन सेंस की आती है तो मोनालिसा के आगे कोई नहीं ठहरता. उनकी इस ग्रीन साड़ी को खास बना रहा है उसे पहनने का चरीका. सेंटर प्लीट्स के साथ कुंदन की कमर पेटी ने मोनालिसा के लुक को कई गुना बढ़ा दिया है.
अक्षरा सिंह का ये लहंगा चोली स्पेशल लग रहा है अपने कलर की वजह से. आप भी चाहें तो इस फेस्टिव सीजन में वेलवेट के ब्लाउज के साथ प्लेन लहंगा कैरी कर सकती हैं. साथ में कांट्रास्ट ज्यूलरी जरूर पहनें.
अगर साड़ी पसंद करती हैं तो संभावना सेठ की तरह येलो कलर की बनारसी साड़ी चुनें. साथ में हेवी टेंपल ज्यूलरी से संभावना की तरह आप भी फेस्टिव रेडी दिख सकती हैं. ये एवरग्रीन लुक है जो किसी भी फेस्टिवल पर कैरी किया जा सकता है.
अगर इस बार की दीवाली पर लहंगा पहनने का मन है तो आम्रपाली की तरह इस ग्रीन कलर के लहंगे का सेलेक्शन कर सकती हैं. इस बार ग्रीन कलर इन है और इस रंग के कपड़े बहुत पसंद किए जा रहे हैं.
रेड एवरग्रीन कलर है और इसे कलर ऑफ फेस्टिल कहा जाए तो गलत नहीं होगा. मोनालिसा की इस बनारसी साड़ी की तरह आप भी इस बार कुछ ट्रेडिशनल पहन सकती हैं. बनारसी साड़ियों के साथ गोल्ड ज्यूलरी हमेशा जंचती है.
रानी चटर्जी ने रेड और गोल्डन कलर का सलवार सूट पहना है. आजकल के ट्रेंड के हिसाब से आप भी इस कांबिनेशन में कुर्ता और शरारा का सेलेक्शन कर सकती हैं. ये फैशन में भी है और ट्रेंडी भी.
अगर आपकी नई शादी हुई है और आपको हेवी लुक की तलाश है तो आप प्रियंका पंडित के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. इस साड़ी का रंग इसे फेस्टिवल के लिए मुफीद बनाता है. कमर पेटी और बालों में फूल लगाकर आप भी स्पेशल लग सकती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -